आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार रही और टीम सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को आउट कर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि नितीश रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन साई किशोर, प्रसिध्द कृष्णाऔर सिराज की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई।
मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल में 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। वहीं साई किशोर और प्रसिध्द कृष्णाने भीअहम 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। शमी और कमिंस ने शुरुआती झटके दिए और 17 रन तक ही साई सुदर्शन और जोस बटलर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (61*) और वाशिंगटन सुंदर (49) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वाशिंगटन अपनी फिफ्टी से चूक गए, लेकिन उनका योगदान अहम रहा। अंत में शेरफन रदरफोर्ड (35*) ने तेजी से रन बनाकर टीम को 16.4 ओवर में जीत दिला दी।
गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक जुटा लिए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति और खराब हो गई है क्योंकि वह लगातार चार मैच हार चुकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे है।
मुख्य खिलाड़ी:
मोहम्मद सिराज: 4/17 (प्लेयर ऑफ द मैच) शुभमन गिल: नाबाद 61 रन वाशिंगटन सुंदर: 49 रन साई किशोर: 2 विकेटYou may also like
दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे दुबई के क्राउन प्रिंस, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
08 अप्रैल से 15 अप्रैल तक इन राशियों की सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Tri-Series के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, Shafali Verma को फिर नहीं मिली जगह
Lemon Tree Hotels Rises on Darjeeling Expansion; New Property to Open by FY26
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ⁃⁃