Rohit Sharma and Sanjay Manjrekar (Photo Source: X)
भारत के अनुभवी क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इससे पहले पिछले साल रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वह अब सिर्फ वनडे जर्सी में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के बाद हर कोई भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की तारीफ करता हुआ नजर आया।
संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के पिछले कुछ टेस्ट मैचों के प्रदर्शन को दिखाकर बताया है कि उनका करियर खत्म के कगार पर था। संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा का बतौर ओपनर करियर खत्म हो चुका था। इसको लेकर उन्होंने सोशल प्लेटफार्म X पर एक ट्वीट भी किया।
संजय मांजरेकर ने किया रोहित शर्मा के लिए ट्वीटसंजय मांजरेकर ने ट्वीट करके लिखा, ”15 पारियों में 164 रन, जिसमें से 10 घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ थे, औसत 10.9 का और उनके मौजूदा फिटनेस लेवल को देखें तो…रोहित शर्मा के बतौर ओपनर दिन खत्म हो गए थे, इसलिए,” मांजरेकर का ये ट्वीट बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
164 in his last 15 innings. Out of which 10 were at home v Bangladesh & NZ. Average 10.9. With his current fitness levels…Rohit Sharma’s days as Test opener were over. So…
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 9, 2025
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और इस वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर रखा था। उन्होंने तीन मैच की छह पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। उस समय रोहित ने कहा था कि वह टेस्ट से रिटायर नहीं हो रहे और टीम इंडिया का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। लेकिन अब उन्होंने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है।
रोहित ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 67 मैच खेले जिसमें उन्होंने 4301 रन बनाए। उन्होंने 24 टेस्ट मैचों भारत की कप्तानी करते हुए 12 में जीत दिलाई।। उनकी कप्तानी में भारत 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा।
You may also like
404 Error... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एमपी बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का जिक्र
India-Pakistan tension: पाकिस्तान ने राजस्थान में पहली बार दिन में किया ड्रोन हमला, पोकरण के पास हुए 3 धमाके
राजस्थान के इस जिले में देशभक्ति की अनोखी मिसाल, तीन नवजातों का नाम रखा गया 'सिंदूर'
प्रतिभा सिंह का लोगों से तनाव के मद्देनजर सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह
ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक सफलता, पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा : शांता कुमार