पूरी तरह फिट ना होने के कारण जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरूआती मैचों में नजर नहीं आए थे, लेकिन अब MI के साथ-साथ फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। जहां बुमराह मुंबई टीम के साथ जुड़ गए हैं, जिसका ऐलान भी सोशल मीडिया के जरिए किया गया था। इस बीच MI ने बुमराह का ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जो फैन्स को खासा पसंद आ रहा है।
रोहित शर्मा क्या खेलेंगे आज का मैच?घुटने में लगी चोट के कारण ने LSG के खिलाफ हुआ मैच नहीं खेला था, जिसके बाद फैन्स हद से ज्यादा निराश हुए थे। वहीं आज MI टीम के सामने RCB की चुनौती होगी, ऐसे में देखना होगा की बुमराह के साथ क्या रोहित भी मैदान में उतरते हैं या नहीं। वैसे इस सीजन अभी तक रोहित ने अपने बल्ले से सभी को निराश ही किया है।
जसप्रीत बुमराह की लय देख RCB टीम के तोते उड़ जाएंगे*आज IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का सामना RCB से वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
*उससे पहले MI के सोशल मीडिया पर बुमराह का वीडियो किया गया है शेयर।
*वीडियो में जसप्रीत बुमराह नेट्स में पूरी लय के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
*इस दौरान किया उन्होंने बल्लेबाज को बोल्ड, RCB के लिए खतरा है बुमराह की वापसी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर इस बार में SRH टीम ने अपने प्रदर्शन सभी को निराश किया है, जहां ये टीम लगातार मैच पर मैच हारे जा रही है। इसी कड़ी में 6 अप्रैल को हुए मैच में भी हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, जहां इस टीम को गुजरात ने मात दी। ऐसे में अभी तक SRH टीम ने इस सीजन में कुल 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से टीम को एक मैच में जीत मिली है और बाकी के 4 मैच ये टीम लगातार हारी है। ऐसे में टीम के लिए आगे की डगर काफी मुश्किल हो गई है।
You may also like
Birthday Special: अक्सर घर से भाग कर ऐसा करते थे जीतेन्द्र, फिर ऐसी चमकी किस्मत कि...
Horoscope for April 7, 2025: Know What the Stars Say for Your Zodiac Sign
वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की मांग
धालभूमगढ़ में महावीर झंडे के पास मिला प्रतिबंधित मांस, ग्रामीणों में आक्रोश
बुजुर्ग का अनोखा प्यार, 3 साल से पत्नी की अस्थियों के साथ मना रहा वैलेंटाइन डे ⁃⁃