इन दिनों युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण उनका खेल नहीं है। इन सब के बीच बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी है और अब उस तस्वीर को देख फैन्स पोस्ट पर तीखे कमेंट्स करने में लगे हैं।
ये तस्वीर शेयर करना भारी पड़ गया यशस्वी जायसवाल कोहाल ही में ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, इस पोस्ट की तस्वीर में उनके साथ नजर आए एक लड़का और एक लड़की। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार तस्वीर में दिख रही लड़की है यशस्वी की गर्लफ्रेंड, जिसका नाम है Maddie। वहीं कैप्शन में बल्लेबाज ने लिखा-समय बीत सकता है लेकिन बंधन कभी नहीं मिटते, ऐसे क्षणों के लिए आभारी हूं। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने लगा दी बल्लेबाजी की क्लास, इन फैन्स ने लिखा कि- इन सब चीजों के कारण यशस्वी बल्लेबाजी में फेल हो रहा है। तो कुछ फैन्स ने लिखा-रन बना भाई, एक फैन ने लिखा- तू गरीब ही सही था।
यशस्वी जायसवाल का ये पोस्ट हो रहा है सुपर वायरल
View this post on Instagram
IPL के बीच यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा फैसला लिया था, इस फैसले के तहत इस खिलाड़ी ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ दिया है। ऐसे में अब यशस्वी गोवा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, साथ ही बताया गया है कि उनको इस टीम की कप्तानी भी मिली है। खबर ये भी है कि उनका अजिंक्य रहाणे से विवाद हुआ था, जिसके बाद जायसवाल ने रहाणे के किट बैग को लात भी मारी थी और इसी विवाद के चलते शायद इस खिलाड़ी ने मुंबई का साथ छोड़ा है।
IPL 2025 में अभी तक बल्ला शांत रहा है इस खिलाड़ी का*RR टीम से खेलते हुए बल्ला शांत रहा है यशस्वी जायसवाल का।
*पहले मैच में SRH के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हो गया था ये युवा बल्लेबाज।
*वहीं यशस्वी ने RR से दूसरा मैच खेलते हुए KKR के खिलाफ बनाए थे 29 रन।
*तो CSK के खिलाफ राजस्थान का ये खिलाड़ी 4 रन बनाकर आउट हो गया था।
View this post on Instagram
You may also like
OnePlus 13R Now Available at ₹42,998 on Amazon: Flagship Power with Huge Exchange & Bank Offers
बिहार को मिली एक और अमृत भारत ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
13000 से 70000... इंस्टा पर आई चिट्टा बेचने वाली पंजाब पुलिस की लेडी कांस्टेबल के फॉलोअर्स की बाढ़
Sanju Samson ने रचा इतिहास, Punjab Kings को हराकर तोड़ा महान Shane Warne का महारिकॉर्ड
नवरात्रि व्रत पारण विधि: जानिए कब और कैसे खोलें व्रत