बनाम KKR के मैच से पहले कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जो फैन्स के बीच तेजी से वायरल भी हुए। इसी कड़ी में कोलकाता टीम के मेंटोर Dwayne Bravo का वीडियो फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देख आप भी एक बार के लिए हैरान रह जाएंगे।
ड्वेन ब्रावो को खास नाम दिया था धोनी नेकई सालों तक CSK टीम से खेले थे, साथ ही वो इस टीम के कोच भी रह चुके हैं और अब वो KKR के मेंटोर हैं। इसे लेकर बीच नेट्स सेशन में धोनी ने ब्रावो को Troll किया था। जहां एक वीडियो में ड्वेन ब्रावो धोनी से मिलने जा रहे थे, तभी धोनी ने बोला- देखो Traitor (गद्दार) यहां आ गया और इस पर ब्रावो ने कहा- लाइफ काफी ज्यादा Unfair है। जिसके बाद ये दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए।
बात-बात पर खिलाड़ियों के पैरों में पड़ जाते हैं ड्वेन ब्रावो*CSK ने ड्वेन ब्रावो का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो मिले मथीशा पथिराना से।
*ब्रावो ने मजाक में छुए पथिराना के पैर, तो पथिराना ने भी किया कुछ ऐसा ही।
*जिसके बाद दोनों गले मिलकर काफी हंसे, देखने लायक था वो प्यारा नजारा।
*पथिराना ने ब्रावो को कहा- कल में क्या करूं, थोड़ी Loyalty दिखाओ आप।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर साल 2024 का IPL खिताब जीतने वाली KKR टीम इस सीजन संघर्ष कर रही है, जहां अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ये टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। कोलकाता टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ दो मैच ही जीती और बाकी के तीन मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
You may also like
भुना चना खाने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
11,040 रुपये की शुरुआती कीमत में Refurbished Laptops! नया जैसा ही लुक और धांसू फीचर्स के साथ मिलेगी वारंटी भी
Vi ने किया अपने यूजर्स को खुश, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, 350 रुपये से भी कम में इतने बेनिफिट्स
सूर्य का अष्टग्रहों से युति का प्रभाव, जानें किस ग्रह से युति होने पर सूर्य देते हैं बंपर लाभ
टैरिफ वॉर की चिंता घटने से ग्लोबल मार्केट में जोरदार तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल