IPL में फिर से हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या के खिलाफ खेलने उतरे थे, जहां 7 अप्रैल को MI टीम का सामना RCB से हुआ था। ऐसे में इस मैच में जीत की कहानी ने लिखी, वहीं मैच के बाद एक गजब का नजारा देखने को मिला और उसी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
भाई ने भाई के खिलाफ कैसा प्रदर्शन किया?वहीं हार्दिक पांड्या ने RCB के खिलाफ तेजी से बल्लेबाजी की थी, इस दौरान के कप्तान हार्दिक ने अपने भाई क्रुणाल के खिलाफ भी छक्के लगाए थे। लेकिन आखिर में क्रुणाल पांड्या ने पूरे खेल को बदल दिया, इस दौरान उन्होंने 4 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए जीत की कहानी लिखी थी। इस जीत के बाद भी RCB तीसरे स्थान पर मौजूद है।
हार-जीत एक तरफ, भाईयों का प्यार एक तरफ*MI बनाम RCB के बीच हुए मैच के बाद क्रुणाल पांड्या का इंटरव्यू आया सामने।
*इंटरव्यू के बीच क्रुणाल के भाई हार्दिक के साथ कुछ खास पल दिखाए गए थे।
*मैच के बाद क्रुणाल ने हार्दिक को गाल पर चूमा था, दिखाया था भाई के प्रति प्यार।
*हार्दिक ने भी क्रुणाल को चूमकर गले लगाया था. अब ये वीडियो हो रहा है वायरल।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जहां टीम के खाते में सिर्फ और सिर्फ हार आ रही है। जहां हार्दिक की कप्तानी वाली टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें को सिर्फ एक में जीत मिली है और बाकी के 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही कुछ साल 2024 का फाइनल खेलने वाली SRH का है, जहां ये टीम भी अंक तालिका के 10वें स्थान पर है और इस टीम ने भी अभी तक कुल 4 मैच हारे हैं। ऐसे में अब दोनों ही टीमों के लिए आगे की डगर काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है।