के दौरान रोहित शर्मा सहित कई भारतीय क्रिकेटर ड्रीम 11 के विज्ञापन में नजर आते रहे हैं। वहीं आईपीएल 2025 से पहले रोहित शर्मा ने एक विज्ञापन में अपनी लैम्बोर्गिनी कार भाग्यशाली फैन को गिफ्ट करने का वादा किया था। अब रोहित शर्मा ने वो वादा पूरा कर दिखाया है। एक वायरल वीडियो में उन्हें विजेता फैन को अपनी लैम्बोर्गिनी कार गिफ्ट करते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, वायरल वीडियो में कार की चाबी फैन को सौंपते हुए नजर आ रहे हैं। इस लैम्बोर्गिनी उरुस के नंबर प्लेट पर ‘264’ भी अंकित है, जो वनडे में रोहित शर्मा के सर्वोच्च स्कोर (264) को दर्शाता है। बता दें कि रोहित शर्मा ने यह कार 2022 में लगभग 4 करोड़ रुपये में खरीदी थी। अब अपना वादा पूरा करने के लिए उन्होंने इसे फैन को उपहार में दे दिया है।
यहां देखें वायरल वीडियो— R✨ (@264__ro) May 19, 2025
हाल ही में फॉर्म में दिखे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की बात की जाए, तो वह फिलहाल आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 पारियों में 3 अर्धशतक बनाए हैं, लेकिन इससे पहले सीजन की शुरुआत में वह थोड़े संघर्ष करते नजर आए। वह अब अपने फॉर्म को पूरे टूर्नामेंट के दौरान बरकरार रखना चाहेंगे।
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें, तो टीम ने 12 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है। फिलहाल वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वह प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होड़ में है। मुंबई के दो मुकाबले बाकी है और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए उसे इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई का अगला मैच 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है।
वहीं गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अब देखना है क्या मुंबई इंडियंस अपनी जगह सुरक्षित कर पाती है?
You may also like
जान्हवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू, निर्देशक नीरज घायवान ने आउटफिट के लिए की मदद...
Royal Enfield 250: एक किफायती और स्टाइलिश बाइक का इंतजार
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025: भारत का सपना टूटा, 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' हुई बाहर
यूरिक एसिड नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय
Rajasthan : एडिशनल एसपी ने आयोजित की एंटी करप्शन वर्कशॉप. फिर वसूली के आरोप में खुद हो गए गिरफ्तार...