भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराहइंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। पिछले तीन मैचों में उन्होंने पहले और तीसरे टेस्ट में हिस्सा लिया, और अपनी गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में पांच-पांच विकेट हासिल किए। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम, रणनीति के तहत अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ उतरना चाहेगी।
दोनों टेस्ट में झटके पांच विकेटएंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय टीम इंग्लैंड के मुकाबले 1-2 से सीरीज में पीछे है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 170 रनों पर ही सिमट गई और मेजबान टीम ने वह मैच महज 22 रनों के मामूली अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है।
भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने पहले और तीसरे टेस्ट में अपनी करिश्माई गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट में पांच जबकि, तीसरे टेस्ट में सात विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ ही वह इंग्लैंड की जमीन पर एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर रिकॉर्ड बनाने के बहुत करीब पहुंच गए हैं।
महज एक विकेट हैं दूरपूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने इंग्लिश धरती पर 48 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे जसप्रीत 49 विकेट हासिल कर पहले ही तोड़ चुके हैं।
अब जसप्रीत बुमराह के पास मौका है कि, वह एक विकेट और अपने नाम करते हुए 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें। अगर बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलते हैं, और 1 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह इंग्लैंड में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाजन बन जाएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 23 जुलाई से होना है। जसप्रीत बुमराह के इस मुकाबले में शामिल होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
दरअसल, भारतीय कोच गौतम गंभीर ने सीरीज शुरू होने से पहले ही यह बता दिया था कि, जसप्रीत बुमराह केवल तीन टेस्ट का हिस्सा रहेंगे। ऐसा इसलिए किया गया ताकि, टीम प्रबंधन उनके ऊपर पड़ने वाले वर्कलोड को मैनेज कर सके।
You may also like
श्रावण मास के दूसरे साेमवार काे महादेवा में उमड़ेगी भारी भीड़, सुरक्षा चाक चौबंद
योगी सरकार जीरो पावर्टी अभियान के चिन्हित परिवार के सदस्यों को देगी स्किल ट्रेनिंग
करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
जिलाधिकारी ने मानसिक चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
वियतनाम के हालोंग बे में क्रूज जहाज़ पलटा, 37 लोगों की मौत