नई दिल्ली: मार्च महीना समाप्त हो चुका है. हम अप्रैल महीने में प्रवेश कर चुके हैं. इस बीच भारत के मार्केट में पैसेंजर व्हीकल सेल करने वाली कंपनियों ने मार्च महीने के अपने कार बिक्री के आंकड़ों को भी पेश कर दिया है. आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में कुल 385842 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री रिपोर्ट हुई है जो सालाना आधार पर 4.46 फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रही है. फिलहाल इस आर्टिकल में हम आपको मार्च महीने के दौरान किस कार कंपनी ने सबसे अधिक कारों को सेल किया है इसके बारे में आपको जानकारी देंगे तो आईए जानते हैं मार्च में सबसे अधिक किस कंपनी की कार बिकी है. मारुतिमार्च महीने में कार बेचने के मामले में पहले पायदान पर मारुति कंपनी है जिसने 150743 यूनिट कार की बिक्री किया है 1 साल पहले यानी मार्च 2024 में कंपनी ने 152718 यूनिट कार सेल किया था. हुंडई मोटरलिस्ट में दूसरे पायदान पर हुंडई मोटर है जिसने 2025 के मार्च महीने में 51820 यूनिट बिक्री किया है 1 साल पहले 2024 के मार्च में कंपनी ने 53001 यूनिट बिक्री की थी. टाटा मोटर्सटाटा मोटर्स कंपनी ने बताया है कि मार्च 2025 में उन्होंने 51616 यूनिट सेल की है जबकि 1 साल पहले अर्थात 2024 के मार्च में कंपनी ने 50105 यूनिट कार सेल किया था. सालाना आधार पर टाटा मोटर्स की बिक्री में तीन फ़ीसदी की बढ़त आई है. महिंद्रा लिस्ट में चौथे पायदान पर महिंद्रा कंपनी है जिसे 2025 के मार्च महीने में 48048 यूनिट बिक्री किया है 1 साल पहले 2024 के मार्च में कंपनी ने 40031 यूनिट की बिक्री किया था. टोयोटाकार कंपनी टोयोटा ने बताया कि उन्होंने 2025 के मार्च में 28373 यूनिट कार सेल किया है 1 साल पहले 2024 के मार्च महीने में उन्होंने 25119 यूनिट कार सेल किया था. किआकिआ कंपनी ने मार्च महीने में 25507 यूनिट बिक्री की है 2024 के मार्च महीने में कंपनी ने 21400 यूनिट बिक्री किया था अर्थात सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में 19 फ़ीसदी की बढ़त है स्कोडास्कोडा कंपनी 2025 के मार्च महीने में 7442 यूनिट की बिक्री किया है साल 2024 के मार्च में स्कोडा ने 2802 यूनिट की बिक्री किया था. होंडाहोंडा कंपनी ने 2025 के मार्च महीने में 7228 यूनिट की बिक्री की है 1 साल पहले 2024 के मार्च महीने में होंडा ने 7071 यूनिट की बिक्री की थी एमजीएमजी कंपनी ने 2025 के मार्च महीने में 5501 यूनिट की बिक्री किया है वहीं साल 2024 के मार्च महीने में एमजी ने 4648 यूनिट बिक्री किया था फॉक्सवैगनदसवीं पायदान पर फॉक्सवैगन कंपनी है जिसने मार्च 2025 में 3538 यूनिट बिक्री किया है 1 साल पहले 2024 के मार्च में कंपनी ने 3529 यूनिट बिक्री किया था.
You may also like
भगवान के वरदान से कम नहीं यह सदाबहार का पौधा. जाने अभी
सर्दियों में संजीवनी है इन 3 चीज़ों का मिश्रण ,आपको कोई रोग नही होने देगा आज़माकर देख ले;
यहाँ महिला बेच रही है अपना दूध, बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च. ऐसे करती है दूध तैयार;
दिमित्री खलादजी: दुनिया के सबसे मजबूत व्यक्ति की अनोखी कहानी
दूल्हा-दुल्हन ने शादी में आग से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल