Next Story
Newszop

Grand Vitara नए अपडेट के साथ हुई लॉन्च, जानें नई कीमत के साथ नए फीचर्स

Send Push
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है. नई ग्रैंड विटारा 2025 को कई सारे नए अपडेट के साथ पेश किया गया है. ऐसे में अब लोगों को नई ग्रैंड विटारा में और भी ज्यादा नए फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं नई ग्रैंड विटारा 2025 के फीचर्स और अपडेट्स के बारे में. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में नए सेफ्टी फीचर्सनई ग्रैंड विटारा 2025 में सेफ्टी को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं. ऐसे में ग्रैंड विटारा अब और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है. इस एसयूवी में 6 एयरबैग के साथ हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम, फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 3 प्वाइंट ELR सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं.2025 नई ग्रैंड विटारा में आपको वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस एंटरटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम और सुजुकी कनेक्ट जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा अब ग्राहक ग्रैंड विटारा के Zeta और Alpha वेरिएंट में सनरूफ को चुनने का ऑप्शन पा सकते हैं. नई ग्रैंड विटारा की कीमतमारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2025 की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपये है. वहीं अब कंपनी मे Delta Plus स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को भी पेश किया है, जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है.
Loving Newspoint? Download the app now