नई दिल्ली: प्राइवेट बैंकिंग सेगमेंट की देश की सबसे बड़ी बैंक "एचडीएफसी बैंक" आगामी 19 अप्रैल दिन शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी करेगी. एचडीएफसी बैंक उम्मीद कर रही है कि मार्च क्वार्टर में उनका नेट प्रॉफिट ग्रोथ 2.5% से 7% की रेंज में रिपोर्ट हो सकता है. जबकि बाजार का अनुमान है कि कंपनी का टॉप लाइन 16918 करोड़ रुपए से 17650 करोड़ रुपए के बीच में रह सकता है.एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 5.5%–9% की रेंज में रिपोर्ट हो सकता है जो लगभग 30669 करोड़ रुपए से 31640 करोड़ रुपए है. आईए जानते हैं बाजार की टॉप ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी बैंक के मार्च क्वार्टर रिजल्ट से क्या अनुमान लगा रही हैं. मोतीलाल ओसवाल डोमेस्टिक ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल उम्मीद कर रहा है कि एचडीएफसी बैंक मार्च क्वार्टर में नेट प्रॉफिट के तौर पर 17034 करोड़ रुपए रिपोर्ट कर सकता है. जो साल दर साल के आधार पर 3.2 फ़ीसदी की और 1.8 फीसदी की बढ़त को दर्शा रही है. मोतीलाल ओसवाल के अनुसार बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 5.5 फ़ीसदी से बढ़कर के 30669 करोड़ रुपए का रिपोर्ट हो सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 फीसदी गिरकर के 25568 करोड़ रुपए का रिपोर्ट हो सकता है.मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दे रखी है साथ ही 2100 रुपए का टारगेट प्राइस भी दे रखा है जो शेयर में करीब 19 फ़ीसदी की तेजी को दर्शा रही है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का कॉस्ट रेशों कंट्रोल में बना हुआ है इसके अलावा मार्जिन में एक बहुत हल्की गिरावट देखी गई जा रही है बैंक का एसेट क्वालिटी भी इंप्रूव हो रहा है. नुवामानुवामा ब्रोकरेज अनुमान जता रहा है कि इस बार के मार्च क्वार्टर में एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स साल दर साल के आधार पर 3.3 फीसदी से और क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर 1.9 फ़ीसदी से बढ़कर के 17050 करोड़ रुपए का रिपोर्ट हो सकता है. नेट इंटरेस्ट इनकम 31270 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट होने का अनुमान दिया गया है जो सालाना आधार पर 7.5 फ़ीसदी की बढ़त और क्वार्टर क्वार्टर के आधार पर 2 फीसदी की तेजी को दर्शा रहा है.ब्रोकरेज के अनुसार बैंक का प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्च क्वार्टर में 25190 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हो सकता है जो सालाना आधार पर 14 फ़ीसदी की गिरावट और तिमाही आधार पर 0.8 फ़ीसदी की मामूली बढ़त को दर्शा रहा है. ब्रोकरेज के अनुसार मार्च क्वार्टर में बैंक का डिपाजिट सालाना आधार पर 12 फीसदी से बढ़कर के 26,71,100 करोड़ रुपए रिपोर्ट हो सकता है. आईआईएफएल कैपिटलआईआईएफएल कैपिटल के अनुसार एचडीएफसी बैंक इस बार के मार्च क्वार्टर में प्रॉफिट के तौर पर 17650 करोड रुपए रिपोर्ट कर सकती है जो सालाना आधार पर 7 फ़ीसदी की बढ़त और क्वार्टर क्वार्टर के आधार पर 5 फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रही है ब्रोकरेज के अनुसार नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च क्वार्टर में सालाना दर पर 9 फीसदी से बढ़कर के 31640 करोड़ रुपए का रिपोर्ट हो सकता है जो तिमाही दर तिमाही के आधार पर 3 फीसदी की बढ़त को दिखा रही है. मार्च क्वार्टर में बैंक का लोन 25,55,200 करोड़ रुपए का रिपोर्ट हो सकता है. जो सालाना आधार पर 3 फ़ीसदी और तिमाही आधार पर 1 फीसदी की बढ़त को दर्शा रहा है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
WATCH: यूट्यूब शो पर पैनलिस्ट ने जैसे ही लिया धोनी का नाम, अश्विन ने तुरंत करा दिया चुप
भाषा के प्रति नफरत अनुचित, गुड गवर्नेंस वही जो संविधान के अनुसार चले : मायावती
Akshay Kumar's 'Kesari Chapter-2' Opens to Slow Start at Box Office
Kajal Aggarwal ने बेटे के तीसरे जन्मदिन पर साझा की भावुक पोस्ट
Daytime Heat, Nighttime Chill: Jharkhand Sees Unusual April Weather Pattern