Next Story
Newszop

गुड न्यूज़! छठ-दिवाली पर 20%सस्ती मिलेगी रेल टिकट, बस करना होगा ये काम

Send Push
रक्षाबंधन के बाद से त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है। गणपति, नवरात्रि, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेनों में खूब भीड़ रहती है। जिसके कारण यात्रियों को टिकट भी नहीं मिल पाती। इसी परेशानी को देखते हुए रेल मंत्रालय के द्वारा एक नई स्कीम लॉन्च की गई है। जिसमें यदि यात्री एक ही बार में राउंड ट्रिप टिकट की बुकिंग करते हैं तो उन्हें 20% डिस्काउंट मिलेगा।



भारतीय रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम क्या है?भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई इस नई स्कीम के अंतर्गत यात्री यदि आने जाने दोनों की टिकट एक साथ बुक करता है तो उसे 20% का डिस्काउंट मिलेगा। यदि यात्री आने की टिकट अलग और जाने के टिकट अलग से बुक करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यात्री आईआरसीटीसी एप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।



ये है एक शर्त भारतीय रेलवे की राउंड ट्रिप स्कीम में 20% डिस्काउंट का लाभ तभी मिलेगा जब यात्री 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच जाने की और 17 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर के बीच वापसी की टिकट बुक करते हैं।



ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?- अपने फोन में आईआरसीटीसी की एप्लीकेशन ओपन करें।



- लॉगिन करने के बाद ट्रेन पर टैप करें।



- अब आपको फेस्टिवल राउंड ट्रिप के विकल्प का चयन करना होगा।



- सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर आगे बढ़े। इसके बाद इस सभी प्रक्रिया को पूरा करें।



- स्कीम की जानकारी ध्यान से पढ़ें और शर्तों को समझकर आगे बढ़ें।



- टू पे पर क्लिक करने के बाद पेमेंट कंफर्मेशन पेज खुलेगा।



- Proceed to Pay पर टैप करें. जिसमें बुक रिटन जर्नी 20% डिस्काउंट का विकल्प दिखेगा।



इसके बाद आप राउंड ट्रिप स्कीम के अंतर्गत रिटर्न टिकट बुक करें। इस बात का ख्याल रखें आपकी रिटर्न टिकट 17 नवंबर 2025 से लेकर 1 दिसंबर 2025 के बीच होनी चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now