Next Story
Newszop

किंगफिशर बीयर बेचने वाली कंपनी को Q4 में हुआ शानदार मुनाफा; डिविडेंड की भी घोषणा, 8 मई को झूमेगा शेयर?

Send Push
नई दिल्ली: भारत के बीयर बाजार में 40% से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली और देश की सबसे बड़ी बीयर उत्पादक कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने बीते बुधवार को फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है। मार्च क्वार्टर के दौरान यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 20 फ़ीसदी से उछल करके 97.4 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो पिछले मार्च क्वार्टर में 80.80 करोड़ रुपए के लेवल पर था। United Breweries देंगी डिविडेंड बीयर के अलावा बोतलबंद पानी और गैर-अल्कोहल पीने वाले प्रोडक्ट बनाने वाली United Breweries Ltd ने रिजल्ट जारी करने के साथ अपने इन्वेस्टर्स को फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए ₹1 की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर ₹10 का डिविडेंड देने का सिफारिश दिया है। आगामी 4 सितंबर को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में इस डिविडेंड पर शेयर होल्डर की तरफ से अप्रूवल भी लिया जाएगा। रेवेन्यू में भी तेजीयूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड कंपनी ने आगे बताया कि ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 8.9 फ़ीसदी से बढ़कर के 2321 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई है जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के मार्च क्वार्टर में 2131 करोड़ रुपए के लेवल पर थी। Ebitda और मार्जिनमार्च क्वार्टर के दौरान यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड कंपनी का स्टैंडअलोन Ebitda सालाना आधार पर 31.2 फ़ीसदी से बढ़कर के 186.3 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो FY24 के मार्च क्वार्टर में 142 करोड़ रुपए के लेवल पर था। कंपनी का स्टैंडअलोन Ebitda मार्जिन मार्च क्वार्टर में बढ़कर के 8 फ़ीसदी पर पहुंच गया है जो पिछले साल के मार्च क्वार्टर में 6.7 करोड़ रुपए के लेवल पर था। नेट सेल्स में बढ़तयूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड का सालाना आधार पर नेट सेल्स 9 फीसदी से बढ़कर के रिपोर्ट हुआ है जो 5 फ़ीसदी की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और प्रीमियम सेगमेंट के 24 फीसदी की बढ़त की वजह से आई है। FY25 में कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाफाइनेंशियल ईयर 2025 के दौरान कंपनी ने कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर 254 करोड़ रुपए निवेश किया है। जो फाइनेंशियल ईयर 2024 में 64 करोड़ रुपए के लेवल पर था। कंपनी में ज्यादातर यह पैसा कमर्शियल और सप्लाई चैन अपग्रेड जैसे महत्वपूर्ण चीजों पर किया है जो कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ को सपोर्ट करती हैं। यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड शेयरयूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड का शेयर बीते बुधवार के दिन दो फ़ीसदी की बढ़त के साथ 2181 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। यूनाइटेड ब्रुअरीज शेयर ने पिछले 3 महीने में 6% रिटर्न पिछले 1 महीने में 12% का रिटर्न दिया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now