जब भी बैंक किसी व्यक्ति को लोन देते हैं तो वह लोन गारंटर के रूप में एक व्यक्ति को जरूर रखते हैं. यह लोन गारंटर लोन लेने वाले व्यक्ति की तरफ से रखा जाता है. अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन नहीं चुका पाता है तो बैंक लोन को चुकाने की जिम्मेदारी लोन गारंटर के ऊपर आती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अपने किसी भी रिश्तेदार या दोस्त का लोन गारंटर बनना कितना सही है. साथ ही अगर आप किसी का लोन गारंटर बनने गए हैं, तो क्या आप बाद में लोन गारंटर से अपना नाम हटा सकते हैं.
क्या लोन गारंटर से नाम हटवाया जा सकता है?
अगर आप किसी व्यक्ति का लोन गारंटर बन गए हैं और अब आप अपना नाम लोन गारंटर से हटवाना चाहते हैं तो ऐसा हो सकता है लेकिन केवल कुछ स्थिति में. यह तब हो सकता है जब लोन लेने वाला व्यक्ति खुद आपका नाम हटवाना चाहता हो और लोन लेने वाले व्यक्ति के पास नया गारंटर हो. इसके अलावा कानूनी सलाह लेकर केस आधारित हल से भी आप कुछ स्थितियों में अपना नाम हटवा सकते हैं.
लोन गारंटर की जिम्मेदारी
सबसे पहले बात कर लेते हैं लोन गारंटर की जिम्मेदारी के बारे में तो अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन नहीं चुकाता है, तो यह जिम्मेदारी लोन गारंटर की होती है कि वह लोन चुकाएं. बैंक के पास इसके लिए पूरा अधिकार होता है.भारत के अनुबंध अधिनियम, 1872 की धारा 128 के अनुसार, गारंटर की जिम्मेदारी मूल ऋणी के बराबर होती है.
लोन गारंटर बनने के नुकसान
अगर भी किसी व्यक्ति का लोन गारंटर बन रहे हैं तो पहले लोन लेने वाले व्यक्ति की फाइनेंशियल स्थिति को जरूर देख लें. अगर आपको थोड़ा सा भी लगता है कि व्यक्ति लोन चुकाने में भूल कर सकता है, तो लोन गारंटर न बनें.
क्या लोन गारंटर से नाम हटवाया जा सकता है?
अगर आप किसी व्यक्ति का लोन गारंटर बन गए हैं और अब आप अपना नाम लोन गारंटर से हटवाना चाहते हैं तो ऐसा हो सकता है लेकिन केवल कुछ स्थिति में. यह तब हो सकता है जब लोन लेने वाला व्यक्ति खुद आपका नाम हटवाना चाहता हो और लोन लेने वाले व्यक्ति के पास नया गारंटर हो. इसके अलावा कानूनी सलाह लेकर केस आधारित हल से भी आप कुछ स्थितियों में अपना नाम हटवा सकते हैं.
लोन गारंटर की जिम्मेदारी
सबसे पहले बात कर लेते हैं लोन गारंटर की जिम्मेदारी के बारे में तो अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन नहीं चुकाता है, तो यह जिम्मेदारी लोन गारंटर की होती है कि वह लोन चुकाएं. बैंक के पास इसके लिए पूरा अधिकार होता है.भारत के अनुबंध अधिनियम, 1872 की धारा 128 के अनुसार, गारंटर की जिम्मेदारी मूल ऋणी के बराबर होती है.
लोन गारंटर बनने के नुकसान
- लोन गारंटर बनने का सबसे बड़ा नुकसान यही है कि आप पर लोन चुकाने की जिम्मेदारी कभी भी आ सकती है.
- लोन चुकाने के लिए बैंक आप पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. साथ ही आपकी संपत्ति को जब्त भी कर सकते हैं.
- अगर लोन लेने वाला व्यक्ति EMI समय पर नहीं चुकाता है तो इससे लोन लेने वाले व्यक्ति का तो क्रेडिट स्कोर खराब होता ही है. साथ में लोन गारंटर का भी क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
- लोन गारंटर बनने पर अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है, तो आपको खुद के लिए लोन मिलने में आगे चलकर मुश्किल हो सकती है.
अगर भी किसी व्यक्ति का लोन गारंटर बन रहे हैं तो पहले लोन लेने वाले व्यक्ति की फाइनेंशियल स्थिति को जरूर देख लें. अगर आपको थोड़ा सा भी लगता है कि व्यक्ति लोन चुकाने में भूल कर सकता है, तो लोन गारंटर न बनें.
You may also like

India Trade Policy: राज को राज रहने दें...चीन से 'परहेज' नहीं, अमेरिका-यूरोप को भी पकड़कर रखेंगे, भारत का प्लान 2047 क्या है?

मदरसे के ऊपरी मंजिल पर था इमाम का कमरा, अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें

'बंदर की टोली में बैठा दिए जाएं तो'... सीएम योगी के बिहार चुनाव वाले बयान पर भड़के अखिलेश यादव, बोला हमला

एअर इंडिया क्रैश का इकलौता बचा शख्स, अब क्यों नहीं करता किसी से बात?

पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का नाम, खास अंदाज में दोनों ने मनाया विश्व कप की जीत का जश्न




