दूध जो हर घर की जरूरत है. ऐसे में महंगाई से जूझते लोगों के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड्स के टेट्रा पैक यानी UHT दूध की कीमतों में 22 सितंबर से कमी आने वाली है. दरअसल जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में दूध के टेट्रा पैक पर लगने वाला 5% जीएसटी हटा दिया गया है. इसका मतलब अब इस पैकेज्ड दूध पर जीएसटी ज़ीरो हो जाएगा.
बता दें कि पाउच वाले दूध पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता है और आगे भी नहीं लगेगा. ये छूट सिर्फ टेट्रा पैक या कार्टन पैकेजिंग वाले दूध पर लागू होगी. इसका फायदा खास तौर पर उन परिवारों को मिलेगा जो पैकेज्ड दूध खरीदते हैं और जिन्हें लंबे समय तक दूध स्टोर करके रखना पड़ता है.
अभी क्या है कीमत अगर हम मौजूदा कीमतों की बात करें तो मई 2025 तक अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) ₹69 प्रति लीटर है, अमूल फ्रेश (टोंड दूध) ₹57, अमूल टी स्पेशल ₹63, भैंस का दूध ₹75 और गाय का दूध ₹58 प्रति लीटर मिल रहा है.
मदर डेयरी का भी फुल क्रीम दूध ₹69, टोन्ड दूध ₹57, भैंस का दूध ₹74, गाय का दूध ₹59, डबल टोन्ड दूध ₹51 और टोकन दूध ₹54 प्रति लीटर है.
हाल ही में सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. जीएसटी हटने के बाद टेट्रा पैक दूध थोड़ा सस्ता मिलेगा. कंपनियां जल्द ही नई कीमतों को ऐलान कर सकती है. हालांकि पाउच या टोकन दूध में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि वो पहले से ही जीएसटी फ्री है.
बता दें कि पाउच वाले दूध पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता है और आगे भी नहीं लगेगा. ये छूट सिर्फ टेट्रा पैक या कार्टन पैकेजिंग वाले दूध पर लागू होगी. इसका फायदा खास तौर पर उन परिवारों को मिलेगा जो पैकेज्ड दूध खरीदते हैं और जिन्हें लंबे समय तक दूध स्टोर करके रखना पड़ता है.
अभी क्या है कीमत अगर हम मौजूदा कीमतों की बात करें तो मई 2025 तक अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) ₹69 प्रति लीटर है, अमूल फ्रेश (टोंड दूध) ₹57, अमूल टी स्पेशल ₹63, भैंस का दूध ₹75 और गाय का दूध ₹58 प्रति लीटर मिल रहा है.
मदर डेयरी का भी फुल क्रीम दूध ₹69, टोन्ड दूध ₹57, भैंस का दूध ₹74, गाय का दूध ₹59, डबल टोन्ड दूध ₹51 और टोकन दूध ₹54 प्रति लीटर है.
हाल ही में सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. जीएसटी हटने के बाद टेट्रा पैक दूध थोड़ा सस्ता मिलेगा. कंपनियां जल्द ही नई कीमतों को ऐलान कर सकती है. हालांकि पाउच या टोकन दूध में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि वो पहले से ही जीएसटी फ्री है.
You may also like
झारखंड के बालू घाटों को खनन माफियाओं के हवाले कर रही हेमंत सरकार: बाबूलाल मरांडी
नसीब अपना अपना की` खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
ये है दुनिया का` सबसे छोटा देश इमारत और मार्केट तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
दक्षिण सूडान में बाढ़ के कारण एक लाख से अधिक लोग विस्थापित: संयुक्त राष्ट्र
महाराष्ट्र: डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर का दुरुपयोग कर बनाई जा रही थी फर्जी पैथोलॉजी रिपोर्ट तैयार, चार पर केस दर्ज