अक्षय तृतीया 2025, जो 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ खरीदारी करने का भी विशेष महत्व होता है। कई लोग इस दिन सोना,चांदी के गहने खरीदने को समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक मानते हैं। लेकिन यदि बजट अनुमति नहीं दे तो कुछ ऐसी भी वस्तुएं हैं जो आप अक्षय तृतीया के दिन खरीदकर सुख समृद्धि में वृद्धि कर सकते हैं। इस दिन किए गए निवेश को समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। जानते हैं ऐसी 9 वस्तुओं के बारे में जिन्हें अक्षय तृतीया पर खरीदना शुभ माना जाता है। 1. मिट्टी का घड़ा अक्षय तृतीया 2025 के दिन सोना या चांदी नहीं खरीदना चाहते हैं तो मिट्टी का घड़ा खरीदना भी शुभ माना जाता है। 2. डिजिटल गोल्डयदि आपके लिए फिजिकल गोल्ड खरीदना संभव नहीं है तो आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इसके लिए आप अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार कम राशि से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा स्टॉक, म्यूचुअल फंड में भी निवेश शुरुआत की जा सकती है। यह दिन नई शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। 3. चांदी के सिक्केसोने के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन यदि आपके लिए सोना खरीदना संभव नहीं है तो आप केवल चांदी के सिक्के या आभूषण खरीद सकते हैं। इस दिन चांदी खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। चांदी किसी के बहुत कम कीमत में आपको आसानी से मिल जाएंगे। 4. नया घर या जमीनअक्षय तृतीया पर नया घर, जमीन या प्रॉपर्टी खरीदना अत्यंत शुभ है। यह दीर्घकालिक सुख-समृद्धि और स्थिरता लाता है। 5. वाहनइस दिन आप चाहे तो कार, बाईक या अन्य कोई नया वाहन भी खरीद सकते हैं. 6. पीतल की वस्तुएंयदि आप अक्षय तृतीया के दिन सोया चांदी में निवेश नहीं कर सकते हैं तो पीतल के बर्तन खरीदें। 7. जौ खरीदना अक्षय तृतीया के दिन आप जौ भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस दिन पीली सरसों, सेंधा नमक खरीदना भी शुभ माना जाता है। 8. धार्मिक पुस्तकेंअक्षय तृतीया के दिन धार्मिक पुस्तकें, जैसे गीता या रामायण, खरीदना ज्ञान, शांति और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का साधन है। 9. रूई (कपास)इस दिन रूई खरीदना घर में सुख-शांति और धन-धान्य की वृद्धि करता है. यह बहुत ही सस्ता और शुभ विकल्प है. अक्षय तृतीया पर क्या नहीं खरीदना चाहिएअक्षय तृतीया के दिन प्लास्टिक स्टील एल्युमिनियम के बर्तन के साथ ही काले कपड़े कांटेदार पौधे आदि की खरीदारी नहीं की जानी चाहिए. इसके अलावा इस दिन लोन भी नहीं लिया जाना चाहिए.
You may also like
Uttarakhand Weather Update: Dry Conditions Today, Heavy Rain Forecast From April 29; Alert Issued
Rajasthan: डोटसरा का बड़ा बयान, पहलगाम अटैक पर कहा सरकार कोई कदम उठाएं हम सब सरकार के साथ
शादी के 10 दिन बाद लक्ष्मी ने किया ऐसा काम कि योगेंद्र का पूरा परिवार रह गया दंग, अब पति बहा रहा आंसू! ⤙
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बैन किए गए शोएब अख्तर, बासित अली के यूट्यूब चैनल
दक्षिण कोरिया : हाई स्कूल के छात्र ने चाकू से किया हमला; प्रिंसिपल समेत कई लोग घायल