शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल चल रही है, लेकिन कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं, जो ऊपरी लेवल पर बने हुए हैं. ऑटो सेक्टर में आयशर मोटर्स एक ऐसा स्टॉक है,जो लगातार अपट्रेंड में है. Eicher Motors Ltd के शेयर 0.30% की तेज़ी के साथ 5,678.50 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपए है. डेली चार्ट पर स्टॉक एक महत्वपूर्ण स्ट्रक्चर बना रहा है.
Eicher Motors के डेली चार्ट पर देखें तो लगातार दो दिन शूटिंग स्टार कैंडल बनी हैं, जो प्राइस रिवर्सल का संकेत दे रहा है. ऊपरी लेवल पर 5720 रुपए का लेवल लगातार स्टॉक में रजिस्टेंस बन रहा है और संकेत है कि यहां से प्राइस नीचे की ओर मूव कर सकता है. टैरिफ के बढ़ते दबाव में स्टॉक में ऊपरी लेवल से प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है.
आयशर मोटर्स चार्ट स्ट्रक्चरआयशर मोटर्स का मौजूदा प्राइस देखें तो यह चार्ट पर मजबूत बना हुआ है.प्राइस रिजेक्शन ऊपर से लगातार आ रहा है. 5712 का लेवल पिछले कुछ समय से स्टॉक के लिए हर्डल बना हुआ है. जुलाई माह की शुरुआत में भी इस स्टॉक ने इसी लेवल से गिरावट दर्ज की थी. एक बार फिर स्टॉक 5600 रुपए के लेवल को टेस्ट करने नीचे आ सकता है.
हालांकि आयशर मोटर्स ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे घोषित किये हैं, जिनमें प्रॉफिट बढ़ गया है और कंपनी के फ्यूचर प्लान भी अच्छे हैं, लेकिन इसके बावजूद स्टॉक को रि-ट्रेसमेंट के लिए ट्रेड किया जा सकता है. इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म स्विंग ट्रेडिंग का मौका बन रहा है, जिसमें इसे शॉर्ट सेल किया जा सकता है.
शॉर्ट सेलिंग सेटअपआयशर मोटर्स के शेयर अगर मंगलवार को 5690 रुपए के लेवल से नीचे आता है तो उसमें कमज़ोरी आ सकती है. आयशर मोटर्स को इस लेवल पर शॉर्ट सेल कर सकते हैं,जिसमें 30 रुपए का स्टॉप लॉस रखने की आवश्यकता होगी, जबकि टारगेट 5600 रुपए का टारगेट हो सकता है.यह शॉर्ट टर्म स्विंग ट्रेडिंग सेटअप 1:3 रिस्क-रिवॉर्ड वाला ट्रेड हो सकता है, जिसमें 30 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 90 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं.
यह ट्रेडिंग सेटअप तभी एक्टिवेट होगा जबकि आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस 5690 के लेवल तक आएं. अगर गैपअप ओपनिंग से स्टॉक ऊपर जाता है तो फिर यह ट्रेडिंग सेटअप एक्टिवेट नहीं होगा.
Eicher Motors के डेली चार्ट पर देखें तो लगातार दो दिन शूटिंग स्टार कैंडल बनी हैं, जो प्राइस रिवर्सल का संकेत दे रहा है. ऊपरी लेवल पर 5720 रुपए का लेवल लगातार स्टॉक में रजिस्टेंस बन रहा है और संकेत है कि यहां से प्राइस नीचे की ओर मूव कर सकता है. टैरिफ के बढ़ते दबाव में स्टॉक में ऊपरी लेवल से प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है.
आयशर मोटर्स चार्ट स्ट्रक्चरआयशर मोटर्स का मौजूदा प्राइस देखें तो यह चार्ट पर मजबूत बना हुआ है.प्राइस रिजेक्शन ऊपर से लगातार आ रहा है. 5712 का लेवल पिछले कुछ समय से स्टॉक के लिए हर्डल बना हुआ है. जुलाई माह की शुरुआत में भी इस स्टॉक ने इसी लेवल से गिरावट दर्ज की थी. एक बार फिर स्टॉक 5600 रुपए के लेवल को टेस्ट करने नीचे आ सकता है.
हालांकि आयशर मोटर्स ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे घोषित किये हैं, जिनमें प्रॉफिट बढ़ गया है और कंपनी के फ्यूचर प्लान भी अच्छे हैं, लेकिन इसके बावजूद स्टॉक को रि-ट्रेसमेंट के लिए ट्रेड किया जा सकता है. इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म स्विंग ट्रेडिंग का मौका बन रहा है, जिसमें इसे शॉर्ट सेल किया जा सकता है.
शॉर्ट सेलिंग सेटअपआयशर मोटर्स के शेयर अगर मंगलवार को 5690 रुपए के लेवल से नीचे आता है तो उसमें कमज़ोरी आ सकती है. आयशर मोटर्स को इस लेवल पर शॉर्ट सेल कर सकते हैं,जिसमें 30 रुपए का स्टॉप लॉस रखने की आवश्यकता होगी, जबकि टारगेट 5600 रुपए का टारगेट हो सकता है.यह शॉर्ट टर्म स्विंग ट्रेडिंग सेटअप 1:3 रिस्क-रिवॉर्ड वाला ट्रेड हो सकता है, जिसमें 30 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 90 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं.
यह ट्रेडिंग सेटअप तभी एक्टिवेट होगा जबकि आयशर मोटर्स के शेयर प्राइस 5690 के लेवल तक आएं. अगर गैपअप ओपनिंग से स्टॉक ऊपर जाता है तो फिर यह ट्रेडिंग सेटअप एक्टिवेट नहीं होगा.
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 12 August 2025 : आज का अंक राशिफल: किसके जीवन में आएगा नया मोड़ और किसके सामने आएंगी चुनौतियां
उत्तर-पश्चिमी तुर्किए में भीषण जंगल की आग, सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए
Aaj ka Mesh Rashifal 12 August 2025 : आज मेष राशि वाले करेंगे ऐसा काम जो बदल देगा उनकी जिंदगी, लेकिन समय का सही इस्तेमाल जरूरी
एकात्म मानव दर्शन एक सूत्र में पिरोने की बात कहता हैः मुख्यमंत्री
असीम मुनीर की अमेरिका की दूसरी यात्रा एक चेतावनी: रिपोर्ट