GST परिषद की 56वीं बैठक के बाद GST स्लैब में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद सरकार ने 28 प्रतिशत और 12 प्रतिशत GST स्लैब को खत्म करते हुए नई स्लैब बनाई है. यह नई स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत हैं. नई GST स्लैब आने वाली 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगी. नई GST स्लैब से कई राजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान सस्ते हो जाएंगे. इसमें डेयरी प्रोडक्ट्स से लेकर दवाईयां तक शामिल हैं. आइए जानते हैं नई GST स्लैब से कौन कौन से सामान सस्ते और महंगे हो गए हैं.
नई GST स्लैब से क्या चीजें हो जाएंगी सस्ती?नई GST स्लैब में कई रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को सरकार ने 18 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की GST स्लैब से 5 प्रतिशत की GST स्लैब में डाल दिया है. इसमें तेल, शैम्पू, टूथपेस्ट,टायलेट साबुन, टूथ ब्रिश, शेविंग क्रीम और डेयरी प्रोडक्टस जैसे बटर, घी, चीज शामिल हैं.
पैक्ड नमकीन, बर्तन, बच्चों के नैपकिन और डायपर्स, सिलाई मशीन, चश्मे, बच्चों का स्टेशनरी सामान भी अब सस्ते हो जाएंगे. साथ ही लाइफ इंश्योरेंस, थर्मामीटर, छोटे मेडिकल सामान, ट्रैक्टर और कृषि से संबंधित भी कई सामान सस्ते हो जाएंगे. इसमें हैंड पंप, ड्रिप सिंचाई उपकरण, स्प्रिंकलर के लिए नोजल, मिट्टी तैयार करने के लिए कृषि और बागवानी की मशीनरी, कटाई और थ्रेसिंग मशीनरी सस्ती हो जाएंगी.
नई GST स्लैब में छोटी कारों और बाइकों पर अब 28 प्रतिशत GST को खत्म कर दिया है. इन्हें अब 18 प्रतिशत की GST स्लैब में रखा गया है. इसमें 1200 सीसी तक की पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, एलपीजी और सीएनजी कारें, 1500 सीसी तक की डीजल और डीजल हाइब्रिड कारें, 3 व्हीलर, 325 सीसी तक की बाइकें शामिल हैं.
इलेक्ट्रॉनिक सामान हुआ सस्ताकुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भी अब 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत की GST स्लैब में रखा है. इसमें एयर कंडीशनर यानी एसी, 32 इंच से बड़े टीवी, मॉनिटर और प्रोजेक्टर और बर्तन धोने की मशीन शामिल है.
नई GST स्लैब से क्या चीजें हो जाएंगी महंगी?
नई GST स्लैब से कोल्ड ड्रिंक और ऐडेड शुगर आइटम, 1200 सीसी और 4000 मिनी से अधिक लंबे वाहन और 350 सीसी से अधिक की बाइकें और रेसिंग कार महंगी हो जाएंगी. इसके अलावा नॉन अल्कोहलिक बेवरेज, तंबाकू और सिगरेट, खेल आयोजनों में एंट्री, लग्जरी कार रिवॉल्वर और पिस्तौल जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी.
नई GST स्लैब से क्या चीजें हो जाएंगी सस्ती?नई GST स्लैब में कई रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को सरकार ने 18 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की GST स्लैब से 5 प्रतिशत की GST स्लैब में डाल दिया है. इसमें तेल, शैम्पू, टूथपेस्ट,टायलेट साबुन, टूथ ब्रिश, शेविंग क्रीम और डेयरी प्रोडक्टस जैसे बटर, घी, चीज शामिल हैं.
पैक्ड नमकीन, बर्तन, बच्चों के नैपकिन और डायपर्स, सिलाई मशीन, चश्मे, बच्चों का स्टेशनरी सामान भी अब सस्ते हो जाएंगे. साथ ही लाइफ इंश्योरेंस, थर्मामीटर, छोटे मेडिकल सामान, ट्रैक्टर और कृषि से संबंधित भी कई सामान सस्ते हो जाएंगे. इसमें हैंड पंप, ड्रिप सिंचाई उपकरण, स्प्रिंकलर के लिए नोजल, मिट्टी तैयार करने के लिए कृषि और बागवानी की मशीनरी, कटाई और थ्रेसिंग मशीनरी सस्ती हो जाएंगी.
नई GST स्लैब में छोटी कारों और बाइकों पर अब 28 प्रतिशत GST को खत्म कर दिया है. इन्हें अब 18 प्रतिशत की GST स्लैब में रखा गया है. इसमें 1200 सीसी तक की पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, एलपीजी और सीएनजी कारें, 1500 सीसी तक की डीजल और डीजल हाइब्रिड कारें, 3 व्हीलर, 325 सीसी तक की बाइकें शामिल हैं.
इलेक्ट्रॉनिक सामान हुआ सस्ताकुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भी अब 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत की GST स्लैब में रखा है. इसमें एयर कंडीशनर यानी एसी, 32 इंच से बड़े टीवी, मॉनिटर और प्रोजेक्टर और बर्तन धोने की मशीन शामिल है.
नई GST स्लैब से क्या चीजें हो जाएंगी महंगी?
नई GST स्लैब से कोल्ड ड्रिंक और ऐडेड शुगर आइटम, 1200 सीसी और 4000 मिनी से अधिक लंबे वाहन और 350 सीसी से अधिक की बाइकें और रेसिंग कार महंगी हो जाएंगी. इसके अलावा नॉन अल्कोहलिक बेवरेज, तंबाकू और सिगरेट, खेल आयोजनों में एंट्री, लग्जरी कार रिवॉल्वर और पिस्तौल जैसी चीजें महंगी हो जाएंगी.
You may also like
टीचर्स डे की पार्टी बनी अश्लीलता का अड्डा? ठाकुरद्वारा में हंगामा
'घाटी' ट्रेलर: अनुष्का शेट्टी ने ज़बरदस्त भूमिका में बिखेरा जलवा, प्रभास ने 'स्वीटी' की हौसलाअफ़ज़ाई की
15` मिनट में दही से चमक जाएगा चेहरा बस मिला लें यह चीज, एक्सपर्ट ने बताया दमदार घरेलू नुस्खा
गौ महाकुंभ का जयपुर में भव्य आगाज
ईद मिलादुन्नबी के दौरान किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव