कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 7.4 करोड़ से अधिक सक्रिय सदस्यों के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है।वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने पीएफ खाते पर मिलने वाले ब्याज को 8.25 प्रतिशत बरकरार रखने के ईपीएफओ के फैसले को मंजूरी दे दी है। इसके पहले 28 फरवरी को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ब्याज दर को 8.25% बरकरार रखने का फैसला किया था। ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए राहत पीएफ खाते में जमा पर मिलने वाली ब्याज दरों को 8.25% पर बरकरार रखने का यह फैसला उन कर्मचारियों के लिए राहत भरा है जो रिटायरमेंट फंड के लिए ईपीएफ पर निर्भर हैं। 28 फरवरी 2025 को अपनी 237वीं बैठक में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने ब्याज दर को पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की ब्याज दर के समान रखने का फैसला किया था। मंत्रालय के द्वारा इसे पहले ही मंजूरी दी जा चुकी थी जिसके बाद श्रम मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिली है। साल के अंत में क्रेडिट होता है ब्याज इस ब्याज दर का लाभ ईपीएफओ के 7 करोड़ से अधिक सदस्यों को मिलेगा। पीएफ खाते में जमा राशि में ब्याज वित्त वर्ष के अंत में यानी 31 मार्च 2025 को जमा किया जाता है। पीएफ खाते में जाम पर ब्याज की गणना भले ही मासिक आधार पर होती है, लेकिन खाते में साल के अंत में ब्याज की राशि को क्रेडिट किया जाता है। पीएफ खाते में जमा राशि पर ब्याज की कैसे होती है गणना?एम्पलाई प्रोविडेंट फंड में ब्याज की गणना कंपाउंड इंटरेस्ट के आधार पर की जाती है। हर महीने पीएफ खाते के क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज की गणना होती है। उदाहरण से समझते हैं -यदि आपके ईपीएफ खाते में 1 अप्रैल 2024 को 2,00,000 रुपये का बैलेंस है। आपका बेसिक वेतन 40,000 रुपये है। ऐसे में कर्मचारी का योगदान 40,000 का 12% यानी 4,800 रुपये प्रति माह और नियोक्ता का योगदान 40,000 का 3.33% यानी 1,332 रुपये/माह ईपीएफ में और बाकी 8.67% ईपीएस में जाता है। कर्मचारी के पीएफ खाते में हर महीने 4,800 + 1,332 = 6,132 रुपये जमा होता है। पीएफ खाते में जमा पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% की ब्याज दर है। यानि हर महीने को 8.25%/12 = 0.6875% की दर से ब्याज मिलेगा। कितना ब्याज - पहले से खाते में जमा 2,00,000 रुपये पर 0.6875% की दर से 1,375 रुपये ब्याज और नया जमा 6,132 के बाद खाते में कुल 2,07,507 रुपये जमा होंगे। अब अगले महीने ब्याज की गणना 2,07,507 रुपये पर की जाएगी। ईपीएफ खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?आप घर बैठे अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताये गए तरीके अपना सकते हैं। 1. आप अपने मोबाइल पर उमंग एप डाउनलोड करके इपीएफ पासबुक चेक कर सकते हैं। 2. ईपीएफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर भी बैलेंस चेक किया जा सकता है। 3. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर “EPFOHO UAN ENG” लिखकर मैसेज भेजकर बैलेंस जान सकते हैं। 4. 9966044425 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर पीएफ खाते का बैलेंस चेक किया जा सकता है। क्या ईपीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है? यदि आप 5 साल या उससे अधिक समय तक नौकरी करने के बाद निकासी करते हैं तो उसे पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। खाते में मिले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगेगा, लेकिन यदि कर्मचारी और नियोक्ता को मिलाकर वार्षिक योगदान ढाई लाख रुपए से ज्यादा है तो उस पर प्राप्त होने वाले ब्याज पर टैक्स देना पड़ेगा।
You may also like
मुख्यमंत्री धामी की एक चिट्ठी और नैनीताल को मिल गया बड़ा तोहफा!
इजरायली एयर स्ट्राइक में हमास का गाज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार ढेर, PM नेतन्याहू ने की पुष्टि
दुनिया की खबरें: नेपाल में दो महीने बाद फिर सड़कों पर उतरेगा राजशाही समर्थक गुट और 'आग से खेल रहे हैं पुतिन'
फ्रांस में 74 वर्षीय सर्जन को हुआ सजा, 299 बच्चों को बनाया था हवस का शिकार और गंदे कामों की बनाता था...
मोपेड से खुला 200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का मामला