उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दुल्हा-दुल्हन का अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी. दूल्हा तैयार था, दुल्हन भी तैयार थी. इस बीच दुल्हन शादी के लिए बुक हुए बैंक्वेट हॉल में पहुंची, बैंक्वेट हॉल में पहुंचते ही दुल्हन गर्मी के मारे पसीना-पसीना हो गई. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे से कहा कि AC कहां हैं? दूल्हे ने कहा AC तो नहीं है. फिर दुल्हन ने कहा कि ‘पंखा भी सही नहीं चल रहा है. तुमने तो कोई व्यवस्था सही से नहीं की है.’ इसके बाद जो हुआ भयानक न था.
मामला शनिवार रात का है, जब फिरोजाबाद से एक युवती की शादी शमसाबाद के एक गांव के युवक से होने वाली थी. शादी समारोह की तैयारियां वर पक्ष की ओर से कस्बे के एक मैरिज होम में की गई थीं. निर्धारित समय से थोड़ी देर से वधू पक्ष विवाह स्थल पर पहुंचा, लेकिन जैसे ही दुल्हन को रुकने के लिए कमरा दिखाया गया, वह गर्मी और कमरे की स्थिति देखकर हैरान रह गई. कमरे में न तो AC था और न ही पंखा ठीक से चल रहा था. भीषण गर्मी में परेशान होकर दुल्हन ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया और AC की मांग की.
जब आया दूल्हा तो…
यही मामूली सी दिखने वाली मांग, विवाद की चिंगारी बन गई. जब वर पक्ष से इस बारे में बात की गई, तो पहले तो टालमटोल किया गया, फिर दूल्हा खुद सामने आया. अब आरोप है कि दूल्हे ने इस बात पर तैश में आकर दुल्हन और उसके परिवार वालों के खिलाफ अपशब्द कह दिए. यह सुनकर दुल्हन आक्रोशित हो गई और साफ शब्दों में शादी से इनकार कर दिया.
मच गया हड़कंप
इसके बाद हड़कंप मच गया और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. रिश्तेदारों और बुजुर्गों ने मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही. थोड़ी देर बाद मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा. थाना शमसाबाद पुलिस देर रात तक दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश करती रही, लेकिन बात नहीं बनी. रविवार सुबह दुल्हन अपने माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ बिना शादी किए वापस लौट गई. जाते-जाते दुल्हन की मां ने थाने में लिखित शिकायत देकर दहेज में अधिक मांग का भी आरोप लगाया.
थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
You may also like
न्यूक्लियर बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.
रियासत कालीन झंडा लगाने पर बवाल! भरतपुर में कार चालक ने गेट को टक्कर मारी, मौके पर मचा हंगामा
GST में भारी कटौती के बाद सरकार का सख्त आदेश: 54 सामानों की कीमतें कम न हुई तो होगी सख्त कार्रवाई!!
प्रेमानंद जी महाराज का इमोशनल बयान वायरल, बोले- 'अब हमारा आखिरी समय है.' भक्तों की आंखें नम!
राजस्थान में आधे से ज्यादा हिस्सों से मानसून विदा, दक्षिणी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट