टेक दिग्गज Apple ने अपने एक पूर्व कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज किया है. कंपनी ने आरोप लगाया है कि ये कर्मचारी कंपनी के गुप्त डॉक्युमेंट्स (Trade Secrets) लेकर चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo से जुड़ गया. एपल का कहना है कि उसके सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट Chen Shi ने एपल वॉच से जुड़ी हेल्थ सेंसिंग टेक्नोलॉजी की सीक्रेट जानकारी Oppo के साथ शेयर की है.
कैसे हुआ खुलासा?Apple की शिकायत के मुताबिक, चेन शी ने कंपनी छोड़ने से पहले कई बार Apple Watch टेक्निकल टीम से पर्सनल मीटिंग्स की और रिसर्च से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा की इतना ही नहीं, कंपनी का आरोप है कि इस्तीफे से ठीक 3 दिन पहले उन्होंने 63 सीक्रेट डॉक्यूमेंट डाउनलोड किए और उन्हें USB ड्राइव में सेव कर लिया.
कर्मचारी की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री में खुलासाApple ने बताया कि सीक्रेट डिटेल्स निकालने से पहले शी ने इंटरनेट पर क्या कुछ सर्च किया How to wipe out a MacBook, इसके अलावा Can somebody see if Ive opened a file on a shared drive?
Oppo पर भी उठे सवालरिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple का दावा है कि Oppo कंपनी को इस पूरे मामले की जानकारी थी. कंपनी ने शी का इस काम में सपोर्ट किया. एक टेक्स्ट मैसेज में शी ने Oppo के वाइस-प्रेसिडेंट को बताया था कि वे Apple के अधिकारियों से लगातार मीटिंग कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा डिटेल्स कलेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
Apple के मुताबिक, शी कंपनी में हेल्थ सेंसिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे. इसमें ECG सेंसर टेक्नोलॉजी जैसे सीक्रेट और एडवांस प्रोजेक्ट शामिल थे. फिलहाल वे Oppo में सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली टीम को लीड कर रहे हैं.
You may also like
ट्रक- ऑटो की टक्कर में आठ की मौत
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर वसीम अकरम की अपील, अनुशासन बनाए रखें फैंस और खिलाड़ी
सोनम वांगचुक को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा भारी! लद्दाख प्रशासन ने HIAL को भूमि आवंटन रद्द किया
जनसमस्याओं का निराकरण कराना मेरी पहली प्राथमिकता : गिरीश चंद्र यादव
अब यूपी में हावी नहीं हो सकती माफिया प्रवृत्ति : सीएम योगी