Next Story
Newszop

पैर की दूसरी ऊँगली अगर है सबसे बड़ी तो 1 बार ये खबर जरूर पढ़ ले ∘∘

Send Push

आपने कई लोग ऐसे भी देखें होंगे जिनकी पैर की दूसरी ऊँगली बड़ी हैं या फिर आपके भी किसी पैर की दूसरी ऊँगली बाकी से बड़ी होगी।आपको बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार मनुष्य में उसके सिर से लेकर पाँव तक अनेक लक्षण पाये जाते हैं जो उनकी शारीरिक बनाबट से पता चल जाते हैं।

सामुद्रिक शास्त्र में यह भी लिखा गया है कि अगर आपके किसी भी पैर की दूसरी अंगुली बड़ी है तो आपका स्वभाव किस प्रकार का होगा तो आइये जानते हैं विस्तार से –

यदि आपके पैर की दूसरी ऊँगली बड़ी हैं तो आपका स्वभाव इस प्रकार का होगा:-

आप देखने में भले ही कुछ काले हों लेकिन आपमें एक अलग ही प्रकार का अट्रैक्शन होगा जो लोगों को आपकी ओर खींचता होगा।

अगर आप महिला हैं तो आप अपने पति से प्यार तो करती होगी लेकिन आप झगड़े के मामले में अपने पति से 10 गुना अधिक खतरनाक जरूर होगीं।

यदि आपके पैर की दूसरी ऊँगली बड़ी हैं तो आप में गुस्सा कूट-कूट कर भरा होगा। लेकिन आपके दिल में किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए बहुत ही ज्यादा प्यार भी होगा। यदि आपके पैर की दूसरी ऊँगली बड़ी हैं तो आप बहुत ही जज़्बाती होंगे तथा आपके सभी चाहने वाले आपसे बहुत प्यार जरूर करते हैं।

यदि आपके पैर की दूसरी ऊँगली बड़ी हैं तो अक्सर आपका दुश्मन आपसे बहुत ज्यादा जलता होगा लेकिन आप तो लाखों में से एक हैं।

Loving Newspoint? Download the app now