नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया गया। इस फैसले पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने यह फैसला उसके द्वारा लगातार उठाई जा रही मांग के बाद लिया गया है।
राहुल गांधी ने क्या कहावहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि हमने संसद में कहा था कि हम जाति जनगणना करवा कर ही रहेंगे। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि हम 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को भी तोड़ने वाले हैं।
राहुल ने आगे कहा कि हम केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पहला कदम है, अब हमें इससे आगे जाना है। केंद्र सरकार को तारीख बताना चाहिए कि इसे कब तक करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-You may also like
आँखों में आंसू ला लेगी शिक्षक सीता राम पांडे की ये कहानी 〥
साइकिल से जनरेटर चालू करने की अनोखी ट्रिक का वीडियो
फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो.फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट 〥
भारत में डिजिटल प्रॉपर्टी रजिस्ट्री प्रक्रिया का ऐतिहासिक बदलाव
मध्य प्रदेश के गांव में शादी के समय दुल्हन को विदाई में पहनाए जाते हैं सफेद कपड़े