एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है. बता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.
शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर डांस, विदाई और खाने-पीने की झगड़ों के कई वीडियो वायरल होने लगते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कभी हम हैरान रह जाते हैं तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वहीं ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है.
बेशर्मी की हद हैबता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.

लोगों ने किया कमेंट – इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मुझे जिंदगी भर एक ही अफसोस रहेगा कि तुम कोरोना काल में आखिर कैसे बच गए. दूसरे ने लिखा है कि ये सब क्या देखना पढ़ रहा है, अच्छा है कि मैं अंधी हूं.
You may also like
फैशन के बाद अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाएगा H&M, 799 रुपये होगी शुरुआती कीमत
यशस्वी जायसवाल का नाबाद शतक, भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 318 रन
कोलंबो में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज़ 2025 के दूसरे चरण के लिए इंडियन सीनियर वीमंस रग्बी सेवन्स टीम तैयार
Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वो` न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई