नेशनल डेस्क : राजस्थान से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां 16 साल के युवक पर 25 साल की युवती को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजनों ने प्रेमी को कड़ी सजा भी दी है। जानकारी के मुताबिक, युवती के परिजनों ने नाबालिग प्रेमी को 8 दिनों से बंधक बनाकर रखा था और रस्सी से हाथ बांधकर लटकाकर उसे पट्टे से पीटा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीडि़ता को परिजनों के हवाले कियावहीं, इस घटना की पड़ताल करने पर अब तक सामने आया है कि 19 को कोटा जिले के हीरयाखेड़ी गांव से मध्यप्रदेश के दतिया का रहने वाला नाबालिग लड़का अपने से ज्यादा उम्र की लड़की को लेकर गया था। हालांकि, उसका कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से गई थी। युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस दतिया से लड़की को पकड़ कर ले आई थी। युवती ने भी पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी। साथ ही युवती ने बताया कि मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया।
प्रेमी की बांधकर पिटाई कीइसके बाद लड़की के परिजनों के हाथ नाबालिग प्रेमी लग गया। लड़की के परिजन प्रेमी को अपने घर ले आए और उसे बंधक बनाकर रखा हुआ था। इस दौरान उसके साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गई। वीडियो सामने आने के बाद कोटा जिला ग्रामीण पुलिस में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। इस मामले में कोटा जिला ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कहा है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
PS: Punjab Kesari
You may also like
मेड्रिड ओपन 2025: कैस्पर रूड ने जैक ड्रेपर को हराकर जीता पहला मास्टर्स खिताब
पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
Mahindra XEV 7E: Mahindra's Bold Electric SUV Set to Rival Tata Safari EV
प्रीमियर लीग 2024-25: चेल्सी ने गत चैंपियन लिवरपूल को 3-1 से हराया
दौसा-सवाईमाधोपुर के लिए वरदान से कम नहीं Tonk का निर्माणाधीन बांध, जानिए कबतक होगा शुरू ?