ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक ब्राह्मण शादीशुदा महिला ने बुर्का पहन लिया और वह बुर्का पहन एक रेस्टोरेंट में पहुंच गई. यहां वह काफी देर तक बैठी रही. मगर इसके कुछ देर बाद उस रेस्टोरेंट में जो हुआ, अब उसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है.
दरअसल ब्राम्हण शादीशुदा महिला ने बुर्का इसलिए पहना था, जिससे वह अपने पति को रंगे हाथ पकड़ सके. महिला की योजना ने काम भी किया. महिला का पति रेस्टोरेंट में दूसरी महिला के साथ था. महिला ने फौरन पति को पकड़ लिया और उसका कॉलर पकड़कर उसे बाहर निकाल लाई. बता दें कि महिला का पति महराजगंज विकास भवन में बाबू के पद पर तैनात है.
पति को पकड़ने के लिए ब्राम्हण महिला को पहनना पड़ा बुर्काये पूरा मामला महराजगंज विकास भवन से सामने आया है. यहां तैनात एक बाबू का किसी गैर महिला से संबंध चल रहा था. पत्नी को पति की इन हरकतों के बारे में पता चल गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी, पति के अफेयर से तंग हो गई थी. ऐसे में पत्नी ने पति को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई.
पत्नी ने मार्केट से बुर्का खरीदा और अपने पति के पीछे लग गई. बुद्धवार के दिन करीब 11 बजे पति जैसे ही विकास भवन के पास पहुंचा, वह पहले महिला से मिलने के लिए रेस्टोरेंट चला गया. दोनों रेस्टोरेंट में चाय़ पीने लगे. इस दौरान पत्नी भी बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट में आ गई. इस दौरान पत्नी, अपने पति और उस महिला की वीडियो बनाने लगी.
फिर हुआ भारी हंगामाबता दें कि महिला को वीडियो बनाते हुए पति के साथ बैठी दूसरी महिला ने देख लिया. उसने फौरन महिला का मोबाइल पटक दिया. जैसी ही उस महिला ने बुर्का हटाया तो चेहरा देख बाबू और वह महिला हैरान रह गए. पत्नी ने फौरन पति का कॉलर पकड़ा और हंगामा शुरू कर दिया. ये देख बाबू के साथ आई महिला भी मौके से भाग निकली.
पत्नी ने अपने पति की करतूतों को दुनिया के सामने लाने के लिए उसका कॉलर पकड़ा और उसे 2 किलोमीटर दूर विकास भवन तक ले गई. वहां दोनों के बीच काफी ड्रामा हुआ. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
You may also like
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े ⁃⁃
सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, जेल में बंद मुस्कान की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव
अमेरिकी शुल्क नीति पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
विदर्भ में अभी और बढ़ेगा तापमान : मौसम विभाग