Vodafone Idea (Vi) के पास भी यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान्स हैं लेकिन आज हम 349 रुपए और 365 रुपए वाले दो प्लान्स की तुलना करने वाले हैं. दोनों ही प्लान्स की कीमत में 16 रुपए का अंतर है, अब ऐसे में यहां पर समझने वाली बात यह है कि 16 रुपए ज्यादा खर्च करना फायदेमंद है या नहीं? हम आज आप लोगों को बताएंगे कि 16 रुपए ज्यादा खर्च करने पर आप लोगों को क्या-क्या मिलेगा?
Vi 349 Plan Details349 रुपए वाले वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ कंपनी की तरफ से 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि 349 रुपए खर्च करने पर आप लोगों को कुल 42 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा.
Vi 365 Plan Detailsटेलीकॉम टॉक के मुताबिक, 365 रुपए वाले वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ कंपनी की तरफ से अनलिमिटेड डेटा (300 जीबी की एफयूपी लिमिट), 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 300 एसएमएस मिलेंगे.
अंतर16 रुपए ज्यादा खर्च करने पर आप लोगों को 242 जीबी ज्यादा हाई स्पीड डेटा मिलेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि 349 रुपए वाला प्लान केवल 42 जीबी डेटा ही ऑफर कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर 365 रुपए वाले प्लान के साथ 300 जीबी डेटा मिल रहा है, इसका मतलब ये हुआ कि 16 रुपए ज्यादा खर्च करना फायदे का सौदा है.
न केवल 242 जीबी ज्यादा डेटा बल्कि 16 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने पर आपको वोडाफोन आइडिया की ओर से एक महीने के लिए जियो हॉटस्टार का भी फायदा मिलेगा. ऐसा नहीं है कि 349 रुपए वाला प्लान आपको कुछ भी ऑफर नहीं करेगा, इस प्लान को अगर आप खरीदते हैं तो कंपनी आपको वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट जैसे फायदे देगी.
Airtel 349 Plan349 रुपए वाले एयरटेल प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी, हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 100 एसएमएस और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. अनलिमिटेड 5जी डेटा आपके प्लान की लिमिट खत्म होने के बाद मिलेगा लेकिन इसे आप केवल एयरटेल के 5जी नेटवर्क वाले एरिया में ही इस्तेमाल कर पाएंगे. ये प्लान 20 से ज्यादा ओटीटी, स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून, एपल म्यूजिक और Perplexity Pro AI का फायदा मिलेगा.
You may also like

Ajay Devgn की नई फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का गाना 'आखिरी सलाम' हुआ रिलीज, जानें क्या है खास!

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दिनदहाड़े युवती की बेरहमी से की हत्या

'देखना था कितने लोग करते हैं मुझसेप्यार', जिंदा आदमी ने निकलवा दी अपनी नकली शवयात्रा

हैवानियत की हद! बॉयफ्रेंड की दरिंदगी: कपड़े उतरवाए, वीडियो कॉल पर ब्लैकमेल किया; तंग आकर युवती ने खुद को जलाया!

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत




