Bride Groom Video: शादी के सीजन में देशभर के तमाम पंडितों के पास बिल्कुल भी वक्त नहीं होता. कभी-कभी तो पंडित जी के परिवार के कई सदस्य शादी में जाकर मंत्रोच्चारण करते हैं. हालांकि, कुछ यंग होते हैं जो फटाफट शादियां करवा देते हैं लेकिन कुछ बुजुर्ग पंडितजी होते हैं जो आराम में शादी में वक्त लेते हैं. घर-परिवार के लोग उन्हें जल्द से जल्द शादी करवाने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं. दरअसल, दूल्हा और दुल्हन थकान की वजह से नींद में होते हैं और शादी को रस्मों को जल्द ही पूरा करने के लिए कहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिला. आधी रात पंडितजी जी ऐसा मंत्रोच्चाण करने लगे कि किसी को समझ में ही नहीं आया.
पंडितजी की बातें दूल्हा-दुल्हन को नहीं आई समझ इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं और आस-पास कई सारे मेहमान मौजूद होते हैं. तभी एक बुजुर्ग पंडितजी अपने ही अंदाज में मंत्रोच्चारण करने लगते हैं. मंत्रों को पढ़ते वक्त वह क्या बोल रहे हैं वह किसी को भी नहीं समझ आ रहा था. यही वजह है कि दूल्हा और दुल्हन बेहद ही शरमा गए और हंसते हुए अपने सिर नीचे झुका लिया. पंडितजी की उम्र काफी ज्यादा लग रही थी और वह जो बोल रहे थे किसी को भी आसानी से समझ नहीं आ रहा था. यही वजह थी कि जो भी उनकी बातें सुन रहा था वह न तो समझ पा रहा था और न ही कुछ कह पाने की स्थिति में था.
वीडियो इंटरनेट पर जमकर हो रहा वायरल इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले इस वीडियो को rajasthan_ri_saaan नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अकाउंट होल्डर ने कैप्शन में लिखा, “ये लो 5G पंडित”. इस वीडियो पर अब तक करीब 60 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि लाखों व्यूज आ चुके हैं. कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, “शादी लंबी चलेगी क्योंकि पंडित मंत्र रिवर्स में पढ़ रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पूर्व जन्म का दूल्हा पंडित का दुश्मन था इस जन्म में पंडित खूब गालियां दे रहे हैं.”
You may also like
तारा सुतारिया ने 'सीफूड सैटरडे' का लुत्फ उठाया
शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने 24 नवंबर को सर्वे होने की गोपनीयता खत्म कर दी थी
राजीव शुक्ला को कांग्रेस कार्यसमिति का स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया
नक्सलियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय और बेहतर हो : केन्द्रीय गृह मंत्री
राष्ट्रपति ने राज्यसभा को किया स्थगित, 4 अप्रैल को हुआ था अनिश्चितकालीन स्थगन