Virat Kohli, RCB, IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) की शुरुआत में अब सिर्फ 5 महीने का समय बचा हुआ है और यही वजह है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल में टीमों की सम्भावित रिटेन और रिलीज लिस्ट आने लगी है, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारत को विजेता बनाने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था, वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि उन्होंने आईपीएल और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखा था, लेकिन अब विराट कोहली के आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
Virat Kohli नही होंगे अब IPL 2026 में RCB का हिस्सा?भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर खबर सामने आ रही है कि विराट कोहली ने आरसीबी के साथ आईपीएल 2026 को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने खुद आरसीबी से कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने से मना कर दिया है, जिसके बाद खबर आने लगी कि विराट कोहली आरसीबी का साथ छोड़ने वाले हैं.
हालांकि इन खबरो में कोई सच्चाई नही है. यहां हम आपको इस मामले से जुड़ी सच्चाई बताने वाले हैं. एक नजदीकी सूत्र की मानें तो विराट कोहली ने आरसीबी के साथ सिर्फ कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना किया है. इसका मतलब यह नहीं हुआ कि विराट कोहली आरसीबी से अलग हो रहे हैं, वो आईपीएल 2026 में भी आरसीबी की टीम से खेलते नजर आने वाले हैं.
18 सालों से RCB के लिए खेल रहे हैं Virat Kohliभारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) उस समय से आरसीबी की टीम से जुड़े हैं, जब उन्हें कोई नही जानता था. विराट कोहली ने भारत को 2008 में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया था, जिसके बाद उन्हें आरसीबी ने आईपीएल 2008 के ऑक्शन में सिर्फ 12 लाख रूपये में खरीदा था.
इसके बाद से ही विराट कोहली इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, इस दौरान उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया. आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था. आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली लगातार खेलते रहे, लेकिन आईपीएल 2024 तक टीम ने फाइनल में 4 बार जगह बनाई, लेकिन पहले 2009 में टीम को डेक्कन चार्जर्स, इसके बाद 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा.
हालांकि आरसीबी के लिए विराट कोहली लगातार खेलते रहे और आईपीएल 2025 में एक बार फिर टीम ने 18वें सीजन में फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल का ख़िताब पहली बार अपने नाम किया. ऐसे में विराट कोहली अब अपने करियर के अंत में आरसीबी का साथ नही छोड़ेंगे, जब तक वो आईपीएल खेलेंगे आरसीबी के लिए ही खेलते रहेंगे, ऐसा वो कई बार कह भी चुके हैं.
You may also like
हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
आलोक गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी