पुरानी कहावत है कि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है, ऐसा ही इन जनाब के साथ हुआ है. केरल के 66 साल के बी. रत्नाकर पिल्लई को पिछले साल क्रिसमस लॉटरी में 6 करोड़ रुपए का जैकपॉट लगा था. इससे उन्होंने तिरुअनंतपुरम से कुछ किलोमीटर दूर किलिमनूर में खेत खरीदे. जमीन का यह भाग पुराने कृष्ण मंदिर के पास है, जिसे थिरुपालकदल श्री कृष्ण स्वामी क्षेत्रम के नाम से जाना जाता है. पिल्लई ने यहां शकरकंद की खेती शुरू की. मंगलवार को वह खेत की जुताई कर रहे थे, तभी खजाना मिल गया.
पिल्लई को खेत में 2595 सिक्कों से भरा 100 साल पुराना मटका मिला. इन सिक्कों को वजन 20 किलो 400 ग्राम हैं. ये सभी सिक्के तांबे के हैं, जो त्रावणकोर साम्राज्य के हैं. हालांकि, अभी इनकी कीमत का पता नहीं चला है. इन पर जंग लगी है. उन्हें साफ करने के लिए लैब भेजा गया है. इनके साफ होने के बाद एक्सपर्ट्स इनकी कीमत बता सकेंगे.
कहा जा रहा है कि ये सिक्के त्रावणकोर के दो महाराजाओं के शासनकाल के दौरान चलन में थे. इनमें से पहले मूलम थिरुनल राम वर्मा थे. इनका शासन काल 1885 से 1924 के बीच रहा और दूसरे राजा चिथिरा थिरुनल बाला राम वर्मा थे. यह त्रावणकोर के अंतिम शासक थे और इन्होंने 1924 से 1949 तक शासन किया. बहरहाल, इस मामले के बाद आप भी यही सोच रहे होंगे, काश मेरी किस्मत भी ऊपरवाले ने ऐसी ही लिखी होती.
You may also like
17 अप्रैल को भोलेनाथ की कृपा से खुल जाएगी इन राशियों की किस्मत, भाग्य में लिखा मिलेगा सब कुछ
ये कैसा आदमी है यार! पीता है खुद का यूरिन, 'नहाता' भी उसी से है, बोला- यही है मेरी फिटनेस का राज
भाभी संग बेडरूम में रोमांस कर रहे थे दारोगा जी, तभी आ धमकी पत्नी और फिर..पूरा मामला जानकर नहीं होगा यकीन
जाना चाहते हैं रोमांटिक वेकेशन पर तो जामनगर हो सकती हैं आपकी पहली और आखिरी पंसद
क्या है पुष्कर के ब्रह्मदेव मंदिर और ब्रह्मराक्षस का रहस्य? वीडियो में जानिए इस ऐतिहासिक स्थल की डरावनी कहानी