आजकल के इस टाइम में इंसान से ज्यादा वफादार जानवर होते हैं. जानवर आपकी फीलिंग्स समझ जाते हैं लेकिन इंसान नहीं. इसलिए जानवर को इंसान का बेस्ट फ्रेंड बताया गया है. आपने कई इंसान और जानवर के बीच दोस्ती की कहानियां सुनी होंगी. इंसान, इंसान का साथ छोड़ देता है लेकिन एक जानवर कभी अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ता. कुछ लोगों को पेट (pet) पालने का बहुत शौक होता है. पेट की जब बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले एक कुत्ता आता है. बहुत सारे लोग अपने घरों में कुत्ता पालते हैं. कुछ लोग तो शौकिया तौर पर इन्हें पालते हैं तो कुछ लोग इन्हें दिल से बहुत प्यार करते हैं इसलिए अपने साथ अपने घरों में रखते हैं. वह इन्हें अपने फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट करते हैं. आप एक कुत्ते को जितना प्यार देंगे उसका दोगुना प्यार वह आपको वापस करेगा. वह अपने मालिक के शरीर पर एक खरोंच भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. ऐसा ही एक मामला हम आपके लिए कोलंबिया का लेकर आये हैं. इस मामले के बारे में जानकर आप भी यही कहेंगे कि जानवर से बेहतर इंसान का कोई दोस्त नहीं हो सकता.
दरअसल, कोलंबिया में एक व्यक्ति ने इतनी शराब पी ली कि वह सड़क पर ही सो गया. उस व्यक्ति का कुत्ता भी उसके साथ था. सड़क पर गिरे व्यक्ति को देखकर वहां पर लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ लोगों ने नशे में धुत्त व्यक्ति को उठाने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए. कारण, नशे में धुत्त व्यक्ति का कुत्ता था जो किसी को भी अपने मालिक के पास आने नहीं दे रहा था.

यदि कोई उस व्यक्ति के पास आने की कोशिश भी करता तो कुत्ता उसपर भौंकने लगता और भौंक-भौंक कर उन्हें भगा देता. कुत्ते के मन में अपने मालिक के प्रति यह प्यार देख कर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. वह इस बात से अचंभित थे कि कैसे एक कुत्ता अपने मालिक की इस तरह से देखभाल कर रहा है. यह नजारा देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति का दिल पसीज गया.
यहां तक कि कुत्ते ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. बता दें कि पुलिस ने भी नशे में धुत्त सोते हुए आदमी को उठाने की कोशिश की. लेकिन कुत्ते ने उन्हें अपने मालिक के पास नहीं आने दिया. जब भी पुलिस उस आदमी के पास आने की कोशिश करती कुत्ता उन्हें भौंक कर दूर जाने के लिए कहता. वह लगातार अपने मालिक के चेहरे को चाट रहा था और वहां मौजूद लोगों से उसकी रक्षा कर रहा था. कुत्ते का यह प्यार देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए. भीड़ में ही मौजूद किसी शख्स ने यह दिल पिघलाने वाला विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. चंद मिनटों में ही यह विडियो तेजी से वायरल हो गया. आज हम आपके लिए यही प्यार भरा विडियो लेकर आये हैं. इस विडियो को देखने के बाद यकीनन आपका भी दिल पिघल जाएगा.
You may also like
War Protocols: यदि युद्ध छिड़ जाए तो आम लोगों को किन नियमों का पालन करना होगा? यह जानना हर किसी के लिए महत्वपूर्ण
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में लोगों को लगा झटका, बढ़ गई हैं दोनोंं ईंधनों की कीमतें
गोरी मैडम की अमीरों वाली हिंदू वेडिंग, बदन पर साड़ी, पैरों में बिछिया और वरमाला पहन बनीं साउथ इंडियन दुल्हन
Hinglaj Mandir: बलूचिस्तान में है पाकिस्तान का सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर, यहां मुसलमान भी आस्था से झुकते हैं सिर
पाकिस्तान के आसमानी आंख AWACS को मार गिराने का दावा, दुश्मन के पास कितने हैं ऐसे विमान, भारत के आगे कहां खड़ा?