ओडिशा के जाजपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर अपने ही परिवार के खाने में जहर मिलाने का गंभीर आरोप लगा है. घटना मंगलपुर थाना अंतर्गत कनिकापड़ा गांव की है. घरेलू विवाद के बाद यह सनसनीखेज घटना हुई. यहां जहरीला भोजन करने के बाद एक ढाई साल की बच्ची समेत 6 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. उन्हें जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार में सबसे पहले एक बच्ची और एक युवक को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सभी को जाजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है.
बेटी प्रेम विवाह कर कीमती सामान ले गईकरीब छह महीने पहले उमाकांत ओझा की बेटी स्मितारानी ने प्रेम विवाह किया था और घर छोड़ते समय अपने साथ कुछ कीमती सामान भी ले गई थी. इसको लेकर घर में तनाव बना हुआ था. हालांकि बाद में रिश्तेदारों ने दोनों को अपने पास रख लिया था, लेकिन परिवार के बीच तनाव और झगड़ा लगातार जारी था. दो दिन पहले ही मंगलपुर थाने में इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई थीं.
परिजनों का है ये आरोपवहीं, परिजनों का आरोप है कि शादीशुदा बेटी अक्सर परिवार को जान से मारने की धमकी देती थी. जब परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया, तो कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि खाना पकाने के दौरान स्मितारानी ने भोजन में जहर मिला दिया था.
अस्पताल में भर्ती पीड़ितों में उमाकांत ओझा (पिता), उनकी पत्नी, एक ढाई साल की बच्ची और अन्य तीन परिजन शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पूरे गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है.
You may also like
बिहार: भाई ने भाई को मारी गोली, छत पर चढ़कर करता रहा ड्रामा, ड्रोन कैमरे के मदद से पुलिस की गिरफ्तारी
बेशर्म ही नहीं, खेल भावना भी भूल गए थे अंग्रेज कप्तान, जब होश आया तो यूं रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाने दौड़ पड़े
बिहार वोटर लिस्ट: 7.24 करोड़ वोटरों ने जमा किया फॉर्म, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने में जुटा आयोग
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
MP में फिर इंजीनियरिंग की मिसाल! बिना खंभे हटाए बना दी सड़क, बीचे में छोड़े पोल से रोज हो रहे हादसे, प्रशासन मौन