हम सभी अपनी ज़िंदगी में एक ऐसा रिश्ता चाहते हैं, जो हमारे दिल के करीब हो. ऐसे शख्स को ढूंढने में कई बार अच्छी खासी उम्र लग जाती है तो कई बार नसीब अच्छा हो, तो हमें आसानी से अपना सोलमेट मिल जाता है.
एक लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसकी ज़िंदगी में खुशियां ही खुशियां थीं और आगे भी वो इसे ऐसे ही बरकरार रखना चाहती थी. इसी बीच उसके साथ कुछ बहुत ही अजीब हो गया.
लड़की को डेटिंग ऐप पर ये लड़का मिला, जिससे उसका रिश्ता गंभीर हो गया था. वो दोनों शादी के बारे में सोच रहे थे, तभी लड़के ने उसे अपने माता-पिता से मिलवाया. जैसे ही लड़की ने अपने होने वाले ससुर को देखा, वो लगभग सदमे में चली गई. अब वो ऐसी दुविधा में है कि उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वो अपने रिश्ते को कौन सी दिशा में ले जाए.
होने वाले ‘ससुरजी’ को देख सन्न हुई लड़की
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक Relatively Blonde नाम के पॉडकास्ट में लड़की ने अपनी अजीबोगरीब कहानी लिखी. उसने बताया कि टिंडर पर उसकी मुलाकात कुछ महीने पहले एक लड़के से हुई थी और उनका रिश्ता सीरियस हो गया था. स्कॉटलैंड की रहने वाली लड़की ग्लासगो में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी, इसी बीच उसके पार्टनर ने अपने माता-पिता से उसे मिलवाने की इच्छा जताई. वे पास में ही एक बार में थे. जब लड़की अपने पार्टनर के साथ वहां पहुंची, तो होने वाले ससुरजी को देखकर उसे झटका लगा.
‘पहले कहीं देखा है आपको’
लड़के के पिता ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन लड़की को थोड़ी ही देर में याद आ गया कि वो उनसे इसी बार में क्रिसमस सीज़न के दौरान मिली थी. चूंकि वे अपनी उम्र से काफी यंग दिखते हैं, ऐसे में लड़की ने खुद उनपर डोरे डाले थे और उन्हें डेट किया था. सारी बात याद आते ही लड़की शर्म से पानी-पानी हो गई और अब वो सोच रही है कि किस तरह से लड़के से अपना रिश्ता तोडे़. एक तरफ वो अपे रिश्ते को लेकर गंभीर है, दूसरी तरफ उसका पास्ट उसे इससे पीछे खींच रहा है.
You may also like
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगरˈ ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार
72 साल की दादी का दिल दहलाने वाला संघर्ष: पोते के लिए बन गई 'ड्रिप स्टैंड', देखकर रह जाएंगे हैरान!
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडरˈ 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
Rain Alert : 21 अगस्त तक मौसम का तांडव, जानें आपके शहर का हाल
MP में बच्चों के आधार कार्ड पर सबसे बड़ी खुशखबरी, अब नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, जानें कैसे