मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक और कातिल हसीना सामने आई है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गोलियों से भुनवा दिया. इस हसीना का नाम अंजलि जाटव है, जिसके सामने उसका प्रेमी उसके सीने पर बैठकर एक-एक कर 6 गोली मार दी. हालांकि अब तो यह अपने प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे हैं.
लेकिन इसका इंस्टाग्राम वीडियो वायरल होने लगे हैं. कातिल अंजलि इंस्टाग्राम पर खूब रील बनाती थी. हालांकि इसके ज्यादा फॉलोअर्स तो नहीं थे. लेकिन इंस्टाग्राम पर जमकर रील वीडियो बनाती थी. अंजलि का जब इंस्टाग्राम अकाउंट देखा गया तो हैरान रह गए. उसने अपने पति के साथ भी रील बनाए थे. अजंलि बॉलीवुड के गानों पर रील बनाती थी. अंजलि अपने बेटे के साथ भी वीडियो बनाती थी. अंजलि ने अपने पति राहुल की बेरहमी से हत्या करवा दी.
बता दें कि फिलहाल पिछले कुछ समय से मेरठ पतियों की हत्या को लेकर बदनाम हो चुका है. मुस्कान, संगीता, रविता के बाद अब अंजलि नाम की महिला भी कातिल हसीनों के गैंग में शामिल हो चुकी है. अंजलि ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला. बेरहम आशिक ने पति के सीने पर बैठकर तमंचे से एक के बाद एक कई फायर किए और उसे मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है और मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी के साथ हर लम्हा जीने की कोशिश करने वाले राहुल को नहीं पता था कि उसकी पत्नी ही एक दिन उसका कत्ल करवा देगी.
अंजलि रील बनाने की बेहद शौकीन थी और उसके इसी शौक को पूरा करने के लिए राहुल हर लमहे को रील में उतार देता था. एक दो नहीं बल्कि दर्जनों रील में दोनों लव कपल एक साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन अंजलि शादीशुदा होने के बावजूद अपना दिल अजय को दे बैठी. प्रेम प्रसंग के किस्से जब पति को पता चले तो दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. लेकिन अंजलि ने पति के गुस्से को दरकिनार करते हुए अजय के साथ अपनी प्रेम लीला जारी रखी. यही बात राहुल को नागवार गुजरी और उसने अंजलि की करतूत के बारे में परिवार के लोगों को बताने की कोशिश की.
You may also like

कौन हैं IAS पुलकित गर्ग? चित्रकूट DM बच्चों के साथ लाइन में बैठे, किया दोपहर का भोजन, वीडियो देखा क्या

मणिपुर में सरकार बनाने के लिए भाजपा विधायक एकजुट: एन. बीरेन सिंह

एमबीबीएस छात्रों को मिली एचआईवी-एड्स संक्रमण की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान आमजन को समस्या न हो: मुख्य सचिव

पार्षद चुनाव निरस्त कर दूसरे प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित करने के आदेश पर रोक




