नांगल सोती (बिजनौर)। थाना क्षेत्र के ग्राम अभिपुर निवासी एक किसान के खेत में शुक्रवार की रात मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अवैध रूप से मजार का निर्माण कर दिया गया।
आरोपितों ने अवैध निर्माण करने के साथ मजार को पुराना दिखाने के लिए रातों-रात रंगाई-पुताई कर दी गई और आसपास फूल व पीपल का पेड़ भी लगा दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण को हटाया।
गांव अभिपुर निवासी नरेश कुमार कोटद्वार में नौकरी करते हैं और स्वजन संग वहीं रहते हैं। वे कभी-कभी गांव भी आते हैं। उनके जंगल स्थित खेत के एक किनारे पर मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार की रात मजार का अवैध निर्माण कर दिया। आरोपितों ने रात में ही रंगाई-पुताई कर दी और यहां दान पात्र भी रख दिया।
साथ ही अवैध निर्माण के ऊपर टिन शेड भी डाल दिया। इसके अलावा कई पौधे भी अवैध निर्माण के आसपास रोपित कर दिया।
शनिवार की सुबह ग्रामीण जंगल में गए तो अवैध निर्माण को देखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कोटद्वार से नरेश भी गांव पहुंचे और सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने हंगामा करते ग्रामीणों को शांत किया और अवैध निर्माण को हटा दिया। शिकायत पर पुलिस अवैध निर्माण करने वाले आरोपितों को तलाश रही है। एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल ने बताया कि अवैध निर्माण को हटा दिया गया है और पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
You may also like

घाटाल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

मुरैना : ट्रैक्टर चालक ने थार गाड़ी में टक्कर मारी, विरोध करने पर आधा दर्जन आरोपियों ने चार लोगों को किया घायल

बेटियों की जीत में रोहित शर्मा ने जी लिया 2027 वाला सपना, स्टैंड्स में खड़े-खड़े आंखों से बहने लगे आंसू

थम्मा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, 140 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ता

मैं नि:शब्द हूं... टीम इंडिया के 'कबीर खान' अमोल मजूमदार, चैंपियन बनाने के बाद यूं जाहिर की खुशी




