रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने दीपावली पर रामपुर वालों को शुभकामनाएं दी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘दीये जलते नहीं हैं रोशन होते हैं। जो लोग दीये रोशन करते हैं उनका मकसद सिर्फ उजाला देना होता है।
ठंडक देना होता है। उनका मकसद नफरतों के अंधरों को मिटाना होता है। मैं उन लोगों की सराहना करता हूं और उनसे मोहब्बत करता हूं। आई लव देम।’
गौरतलब है कि आजम खान बीते 23 सितंबर को 23 महीने के बाद जेल से रिहा हुए हैं। उन्हें कई आपराधिक मामलों में जमानत मिली है। सीतापुर जेल से बाहर निकलने के बाद वह दिल्ली गए जहां अपना इलाज करवाया। इस समय रामपुर में हैं। मीडिया चैनलों से इंटरव्यू के दौरान वह कई बार कह चुके हैं कि यूपी सरकार ने उन पर बकरी चोरी जैसे मुकदमे करवाए। वे 10 बार विधायक और 9 बार मंत्री रह चुके हैं। यूपी सरकार को उनकी हैसियत के मुताबिक मुकदमे दर्ज करवाना चाहिए था।
अखिलेश यादव मिलने पहुंचे थे रामपुरसीतापुर जेल से रिहा होने के तुरंत बाद आजम खान दिल्ली चले गए। वहां के अस्पतालों में अपना इलाज करवाया। अब वह वापस रामपुर आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजम खान और उनके परिवार से मुलाकात करने रामपुर आए थे। काफी देर तक बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
You may also like
EMRS Vacancy 2025: एकलव्य स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर भर्ती, कल है आवेदन की आखिरी तारीख
आज का मेष राशिफल,22 अक्टूबर 2025 : चंद्र बुध युति से मिलेगा लाभ, जानें दिन कैसा बीतेगा
गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध परंपरा दहकती ज्वाला के साथ हुई जीवंत
'हैलो! सभी सुनो, मेरी पत्नी मुझे परेशान करती है…', वीडियो बनाकर ट्रेन के आगे कूद गया शख्स, 5 महीने पहले हुई थी शादी
Sports News- पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान धोनी ने खेले हैं इतने इंटरनेशनल मैच, जानिए पूरी डिटेल्स