Vinod Khanna: आज के दौर में बड़े पर्दे पर किसिंग सीन दिखाना आम बात हो गई है। लेकिन सालों पहले दर्शकों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आता था। ऐसे में जब माधुरी दीक्षित ने अपनी दूसरी ही फिल्म में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के साथ लिपलॉक किया था. इसलिए खूब हंगामा हुआ। इतना ही नहीं, जब दोनों का यह सीन शूट हो रहा था तो विनोद खन्ना (Vinod Khanna) इतना बेकाबू हो गया कि उसने माधुरी के होंठ तक काट लिए।
इस फिल्म ने मचाया धमालमाधुरी दीक्षित ने महज 16-17 साल की उम्र में फिल्म ‘अबोध’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी फिल्म विनोद खन्ना के साथ की. इस फिल्म को लेकर माधुरी दीक्षित को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हम बात कर रहे हैं विनोद खन्ना (Vinod Khanna) , फिरोज खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दयावान’ की जो साल 1988 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था।
एक्ट्रेस के काटे होंठदरअसल, इस फिल्म में माधुरी ने विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की पत्नी का किरदार निभाया था और फिल्म में दोनों ने इंटीमेट सीन दिए थे। फिल्म में दोनों के बीच एक लंबा लिपलॉक सीन भी था। जिसने बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि जब माधुरी एक्टर विनोद खन्ना के साथ इस सीन की शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। दरअसल, इस सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर इतने बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने एक्ट्रेस के होंठ तक काट लिए थे।
किसिंग सीन को लेकर हुआ था विवादआपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए माधुरी को 1 करोड़ रुपए की मोटी फीस दी गई थी। कहा जाता है कि फिल्म के निर्देशक फिरोज खान को इस बात का अंदाजा था कि यह सीन बवाल मचाने वाला है। ऐसे में माधुरी को इतनी ज्यादा फीस इसलिए दी गई ताकि वो ज्यादा सीन क्रिएट न करें। जब ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई तो सुपरहिट रही। लेकिन फिल्म में माधुरी और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बीच किसिंग सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था। खबरों की मानें तो विवाद बढ़ने के बाद फिरोज खान को फिल्म से उस सीन को हटाने के लिए नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कोई सीन नहीं काटा।
You may also like

ताजमहल घूमने आई थी मराठी फैमिली, भीड़ में गुम हुई 3 साल की मासूम, पुलिस ने आधे घंटे में लौटाई मुस्कान

प्रेम प्रसंग के बाद ब्लैकमेल करने लगी, सलीम पर महिला की हत्या का आरोप... अमरोहा कांड में बड़ा खुलासा

क्या है Dolby Vision और Dolby Atmos, जिनका नाम आते ही TV हो जाते हैं महंगे?

बीएपीएस के 'मिशन राजीपो' के तहत 40,000 छात्रों ने संस्कृत को संस्कार में बदला

टी20 सीरीज: इब्राहिम जादरान का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 181 रन का लक्ष्य





