देश में मोदी सरकार के समय में बहुत बार नोट बदले गए हैं। सबसे पहले तो 1000 के नोट बंद कर दिए गए और 500 रुपये के नोट बदलकर 500 के नए नोट और 200 रुपये के नोट जारी किए गए। इसके बाद 2000 रुपये के नोट चलाए गए थे लेकिन कुछ समय बाद वो भी बंद कर दिए गए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आर.बी.आई. 200 रुपये के नोटों को भी बंद कर सकता है।
जानकारी के अनुसार RBI ने नोटिस जारी कर बताया कि मार्किट में 500 और 200 के बहुत से नकली नोट चल रहे हैं। इसके चलते कई लोगों को लाखों-करोड़ों की चपत लग रही है। इसलिए आर.बी.आई. ने लोगों से नोटों को पहचान करने के बाद ही उन्हें लेने की अपील की है और लेन-देन के मामले में सावधानी इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
बता दें कि 2000 रुपये के नकली नोट भी बाजार में काफी चलने लगे थे। कई शिकायतों के बाद एक्शन लेते हुए आर.बी.आई. ने इन नोटों को बंद कर दिया था इसलिए अब यह बात सामने आ रही है कि आर.बी.आई. जल्द ही 200 रुपये के नोट को लेकर भी कोई एक्शन ले सकता है।
200 रुपये के असली नोट को ऐसे करें चैक नोट के बीचों-बीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी।
नोट पर लिखा गया ‘200’ नंबर ट्रांसपेरेंट होगा।
बहुत ही छोटे अक्षरों में हिंदी में ‘भारत’ और अंग्रेजी में ‘INDIA’ लिखा होगा।
नोट में सिक्योरिटी थ्रेड लगा होगा।
सिक्योरिटी थ्रेड पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा होगा।
You may also like
पीएम मोदी की श्रीलंका यात्रा क्यों है इतनी अहम, अब तक के समझौतों का क्या रहा असर
.जमीन या मकान पर अवैध कब्जा हो गया? लड़ाई-झगड़ा नहीं ये रास्ता अपनाएं, संपत्ति और हर्जाना दोनों पाएंगे ⁃⁃
Ayushman Yojana: इस राज्य में आज से शुरू होगी आयुष्मान योजना, मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज
आखिर क्या है मोनालिसा की इस पेंटिंग का रहस्य, जिसकी कीमत है करीब 6.4 हजार करोड़ रुपये ⁃⁃
BSNL 5G Recharge Plans 2025 : BSNL 5G की इन शहरों टेस्टिंग शुरू, मिलेगा सबसे सस्ता नेट प्लान