Noida Suicide Case: शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पुराने हैबतपुर में एक महिला द्वारा अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी करने का मामला सामने आया था। मामले में महिला के पति और उसकी भाभी को पुलिस ने आज यानी रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन अपने पति और जेठानी की प्रताड़ना से तंग हो चुकी थी। देवर और भाभी के बीच में अवैध संबंध होने के कारण से मेरी बहन ने अपने बच्चों के साथ खुदकुशी की है।
प्रताड़ना के कारण की खुदकुशीपुलिस ने आरोपियों की पहचान राजकुमार (35) और सावित्री (35) के रूप में की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया है कि यह घटना शुक्रवार को हुई थी। आरती (32)), उसकी (3) साल की बेटी और (4) साल के बेटे को नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस को सीमा के अंतर्गत हैबतपुर इलाके में उसके घर की छत पर रेलिंग से तीनों का शव लटका हुआ था। ये सब देखकर परिवार वाले एक निजी अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टरों नेदेकर तीनों को मृत घोषित कर दिया था।
2012 में की शादीपुलिस जांच के अनुसार पाया गया कि मृतक महिला आरती ने साल 2012 में उत्तरप्रदेशउत्तर प्रदेश के अमेठी में राजकुमार (35) के साथ शादी की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि यह उसकी दूसरी शादी थी। आरोपी पति का संबंध अपनी भाभी के साथ था। ये सब जब पीड़िता को पता चला तो पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को कहा कि वह अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ले। जिस कारण से उसने बच्चों के साथ छत की रेलिंग से लटककर खुदकुशी कर ली। आरती अपने परिवार के लिए घर में रहने वाले किराएदारों का खाना बनाकर घर चलाती थी।
धारा 85 और 108 के तहत किया गिरफ्तारमृतक महिला के मायके वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने राजकुमार और सावित्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 85 (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा महिला के साथ क्रूरता करना)औरऔर धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना)) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस आधार पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
यह भी पढे़ं-
You may also like
अन्नू कपूर अमेरिका में करेंगे 'अंताक्षरी का सुहाना सफर' के 6 शो
आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, 30 जून तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
'सिल्क सिटी' के लोगों के लिए 'पीएम मुद्रा योजना' मददगार, व्यापार से बन रहे सशक्त
07 अप्रैल को गुलाब के फूलों की तरह खिल उठेगा इन राशियों का भाग्य
SIP में सिर्फ 500 रुपये करें निवेश, फिर कुछ सालों बाद सिर्फ ब्याज से होगी 3,79,574 रुपये की इनकम, जानिए पूरा गणित' ⁃⁃