समय बहुत बलवान होता है। हमेशा समय की चाल एक जैसी नहीं होती है। समय में इतनी ताकत होती है कि यह राजा को रंक और गरीब को धनवान भी बना सकता है। जब भी किसी व्यक्ति का बुरा वक्त चलता है तो चारों तरफ निराशा छाई रहती है। ऐसा कहा जाता है कि जब हमारी जिंदगी में अच्छा या बुरा समय आने वाला होता है, तो ऐसे में हमें कुछ ना कुछ संकेत जरूर मिलने लगते हैं परंतु कभी-कभी हम इन संकेतों को समझ नहीं पाते हैं, क्योंकि उन चीजों के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है।
शास्त्रों के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति का अच्छा समय आने वाला है, तो ऐसी स्थिति में उसे पहले से ही कुछ ना कुछ संकेत मिलने लगते हैं। इसी प्रकार से बुरा समय आने पर भी व्यक्ति को अलग तरह के संकेत मिलते हैं। ऐसे में अगर व्यक्ति इन सभी चीजों पर ध्यान देता है, तो उसको पता चल सकता है कि उसका अच्छा समय आने वाला है या बुरा समय। आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अच्छा वक्त आने से पहले मिलते हैं।
अच्छा समय आने के संकेत 1. गौ मातायदि आपके घर के द्वार पर गाए आकर रंभाए तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आपके घर में सुख-समृद्धि आने वाली है। ऐसे में गाय के घर आने पर उसे रोटी जरूर खिलाना चाहिए।
2. रास्ते में बंदर दिखे तो
अगर आप रास्ते में कहीं जा रहे हैं और उसी वक्त आपको अपनी दाईं तरफ कोई बंदर, कुत्ता या सांप नजर आता है तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आपके पास धन आने वाला है। वहीं अगर सुबह उठते ही अगर पूजा के नारियल के दर्शन हो जाते हैं, तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा बरसने वाली है।
3. बालकनी में गौरैया आकर बैठे तोअगर आपके घर के आंगन में या बालकनी में गौरैया आकर बैठ जाए और चहचहाए तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आपके जीवन में जो भी दुख-परेशानियां चल रही हैं, वह दूर होने वाली हैं और आपका आने वाला समय खुशियों से भरपूर होगा।
4. घोड़े की नाल मिलनाअगर आप रास्ते में कहीं जा रहे हों और आपको कभी घोड़े की नाल मिल जाती है, तो यह बहुत ही गुड लक माना जाता है। अगर आपको शनिवार के दिन छोड़कर बाकी किसी भी दिन घोड़े की नाल रास्ते पर मिलती है तो आप इसे अपने पास जरूर रख लें।
5. तितलियां
आपको बता दें कि खूबसूरत तितलियां भी शुभता का प्रतीक मानी जाती हैं। यदि आपको अपने आसपास अचानक ही रंग-बिरंगी तितलियां दिखाई देती हैं, तो इसका यह संकेत होता है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं।
6. आक का पौधा उगनाअगर आपके घर के सामने आक का पौधा उगता हुआ नजर आता है, तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब होता है कि बहुत ही जल्द आपका अच्छा समय आने वाला है।
7. हाथ में जल से भरा पात्र दिख जाए तोयदि घर से जरूरी काम के लिए निकलते समय किसी व्यक्ति के हाथ में जल से भरा हुआ पात्र दिख जाता है, तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है। यह संपन्नता की निशानी मानी जाती है।
You may also like
Untold: The Liver King OTT Release Date: When and Where to Watch Brian Johnson's Wild Journey
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी. मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा ⤙
सिंधु नदी का पानी पंजाब की ओर मोड़ने के खिलाफ सिंध में व्यापक विरोध प्रदर्शन: स्कूल, कॉलेज और अदालतें भी बंद
जब 15 साल की रेखा को 32 साल का सुपरस्टार जबरदस्ती करता रहा किस, डायरेक्टर ने नहीं बोला कट, एक्ट्रेस की हो गई थी रोने जैसी हालत
Bhilwara में दर्दनाक घटना! राजस्थान में सीमेंट के कट्टों के नीचे दबकर दो मासूमों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा ?