iPhone 17 Series के लॉन्च से पहले Apple ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है. दिल्ली और मुंबई के बाद अब आईटी हब यानी बेंगलुरु में अपना तीसरा रिटेल स्टोर खोलने वाली वाली है, इस स्टोर का नाम Apple Hebbal होगा जिसे बेंगलुरु में स्थित Phoenix Mall में खोला जाएगा. कंपनी की आधिकारिक साइट एपल डॉट कॉम के जरिए कंपनी ने बेंगलुरु में खुलने वाले रिटेल स्टोर की तारीख की जानकारी दी है. नए रिटेल स्टोर की ओपनिंग से इस बात का संकेत मिलता है कि देश में कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है.
Apple Hebbal में क्या होगा एक्सपीरियंस?ऐपल हेब्बल में आप लोग कंपनी के प्रोडक्ट्स, नए फीचर्स के अलावा विशेषज्ञों, जीनियस, क्रिएटिव और डेडिकेटेड बिजनेस टीम जैसे टीम मेंबर्स से सहायता प्राप्त कर पाएंगे. एपल भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है, कंपनी ने पिछले दो सालों में मुंबई और बेंगलुरु में कई ऑफिस और रिटेल स्टोर को खोले हैं. अभी हाल ही में इस बात की जानकारी मिली है कि कंपनी ने आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च से पहले बेंगलुरु में एक नया ऑफिस लीज पर लिया है जिसके लिए कंपनी 10 साल में लगभग 1000 करोड़ का किराया देगी.
कब लॉन्च होगी iPhone 17 Series?एपल की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को अगले महीने 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी की ओर से अभी लॉन्च तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इस अपकिंग सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 एयर को लॉन्च किया जा सकता है.
बेंगलुरु से पहले यहां खुले हैं एपल स्टोरएपल रिटेल स्टोर को बेंगलुरु से पहले दिल्ली के DLF Saket और मुंबई के BKC में खोला गया है. बेंगलुरु के बाद कंपनी का चौथा रिटेल स्टोर किस राज्य के किस शहर में खुलेगा, ये कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी क्योंकि कंपनी की ओर से इस बारे में अभी कोई भी संकेत नहीं दिया गया है.
You may also like
भारत और रूस का द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर जोर
लोगों को इतनी पसंद आई महिंद्रा की ये कार, कंपनी को 3 गुना से ज्यादा बढ़ाना पड़ेगा प्रोडक्शन
8वां वेतन आयोग: सरकारी कर्मचारियों की चांदी, 40% DA और ₹50,000 बोनस का ऐलान!
गधे से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलताˈˈ कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
19 साल की युवती ने 67 साल के बुजुर्ग से कियाˈˈ निकाह आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं होगा