आगरा में हाल ही में हुई बिलाल की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान फरमान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है. आरोपी फरमान की प्रेमिका ने ही बिलाल की हत्या करवाई थी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले थाना ताजगंज क्षेत्र में चौपाटी के पास एक शव मिला था. शव की पहचान बिलाल के रूप में हुई, जो ऑटो चलाता था. हत्या की जांच के लिए 4 से 5 टीमें बनाई गई थीं. देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी आमिर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बुआ के बेटे के साथ बिलाल से भी था प्रेम संबंधपुलिस पूछताछ में आमिर ने बताया कि उसके दोस्त फरमान के प्रेम संबंध अपनी बुआ की बेटी ईशा से थे. ईशा के प्रेम संबंध फरमान के अलावा ऑटो चालक बिलाल से भी थे. जब फरमान को इस बारे में पता चला, तो उसने ईशा से बात की. ईशा ने बताया कि बिलाल उसे तंग कर रहा है और शादी का दबाव बना रहा है. इसके बाद ईशा ने अपने पूर्व प्रेमी फरमान के साथ मिलकर बिलाल की हत्या की साजिश रची. इस हत्याकांड में फरमान के दोस्त आमिर ने भी साथ दिया.
ईशा ने बिलाल का फोन नंबर, ऑटो नंबर और फोटो फरमान को दे दिया. इसके बाद फरमान और आमिर ने बिलाल से दोस्ती की. फिर 20 जून को बिलाल को शराब पार्टी के बहाने बुलाया. फरमान, आमिर और बिलाल ने शराब पी, इसके बाद पहले बिलाल के सिर पर वार किया, फिर उसके हाथ की नसें काटीं और गला भी काट दिया. इसके बाद वे फरार हो गए.
आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्टमामले में पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आमिर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने फरमान के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी, तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. अब पुलिस तीसरी आरोपी ईशा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
You may also like

Bihar Mahagathbandhan Manifesto 2025: तेजस्वी ने जारी किया महागठबंधन का घोषणापत्र, कहा- इसमें 5 साल का ब्लूप्रिंट किया

वाराणसी में 'मिर्जापुर: द फिल्म' की शूटिंग खत्म, कास्ट ने पूरा किया शेड्यूल

Pakistan Afghanistan Peace Talks: क्या जंग की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान और तालिबान, जानें तुर्की में क्यों नाकाम हुई अफगानिस्तान शांति वार्ता

रायपुर : जशपुर जिले के सन्ना पंडरापाठ में तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने एनटीपीसी के साथ हुआ एग्रीमेंट

सिरसा: चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी विवाद में 11 गांवों के किसानाें का धरना समाप्त





