रायबरेली. यूपी के रायबरेली में घर पर मां के साथ सो रही युवती के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अगले दिन घर वाले सीधे थाने पहुंच गए और एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। वह युवक कोई और नहीं बल्कि मनचला था, जो युवती को एक तरफा प्यार करता था। युवती उसकी हरकत के चलते कई दिनों से परेशान थी। युवती जहां भी जाती है युवक उसके पीछे-पीछे पहुंच जा रहा था, लेकिन शुक्रवार की रात युवक ने हदें ही पार कर दीं। रात में अपनी मां के साथ सो रही प्रेमिका के साथ घर में घुसकर उसने छेड़छाड़ करने लगा। प्रतिवाद करने पर उसकी मां और भाई के साथ मारपीट की। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि बीती रात वह अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी रात करीब नौ बजे युवती के एक तरफा प्रेम में पगला युवक अपने साथी के साथ उसके घर पहुंचा और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया कि तो उसकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां और भाई भी जाग गए। युवती के परिजनों ने विरोध किया तो आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट की। मामला बिगड़ता देख युवक अपने साथी के साथ भाग गया। युवती का कहना है कि युवक उससे एकतरफा प्रेम करता है और वह उससे जबरन शादी करना चाहता है। पीड़िता ने शनिवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
You may also like

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा

पाकिस्तानी ISI और दाऊद इब्राहिम का हिंदू और गैर-मुस्लिम देशों के खिलाफ नया प्लान, फैला रहे 'नार्को-जिहाद', भारत की बढ़ी चिंता

एक बब्बर शेर अर्ज है...




