Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पर कुछ लड़कों ने मिलकर कक्षा दसवीं के एक छात्र जिसका बोर्ड का पेपर था, उसे एग्जाम सेंटर से किडनैप कर लिया. इसके चलते छात्र की परीक्षा छूट गई. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.

गोला थानाक्षेत्र के जयपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि ’24 को बेटे का पेपर था. किसान इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे उसकी परीक्षा होनी थी. इस वजह से उसे कॉलेज गेट के बाहर छोड़ दिया. मेरे वहां से हटते ही आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे ले जाकर मारा-पीटा और फिर कॉलेज से कुछ दूरी पर छोड़ दिया. आरोपियों की इस हरकत की वजह से बेटे की परीक्षा छूट गई और उसका एक साल बर्बाद हो गया. मालूम हो कि प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 से शुरू हो गई हैं.
क्या कहना है पुलिस का?वहीं, इस मामले में एसपी (साउथ) जितेंद्र कुमार ने बताया कि ‘पुराने झगड़े में कुछ लड़कों ने अपने ही दोस्त का पेपर छुड़वाने की मकसद से उसे अगवा कर लिया था. वह सब दोस्त यार हैं. परिवार की शिकायत पर दो छात्रों को गिरफ्तार कर अपहरण का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, मारपीट करने की शिकायत पर छात्र का मेडिकल कराया गया है.’
You may also like
माता-पिता बिस्तर पर सोते थे और भाई-बहन नीचे फर्श पर; हर रात बहन करती थी कुछ ऐसा.लड़की की बेशर्मी देख पुलिस भी हैरान ♩
महिला अपराधी ने जेल में छिपाई रिवॉल्वर, प्रशासन को नहीं लगी भनक
चेहरे पर रहेगा जीवन भर “निखार” बस करें ये छोटा सा काम
मेरठ में छात्रा ने स्कूल मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया
अटारी-वाघा बॉर्डर बंद, आवाजाही बंद, कई परिवारों को लौटाया गया