इस फल की खेती किसानों के लिए बहुत लाभ की साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सालभर खूब रहती है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है तो चलिए जानते है कौन से फल की खेती है।
पैसे छापने की मशीन है ये फल की खेतीपपीते की खेती किसानों के लिए फायदेमंद होती है आज हम आपको पपीते की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो कम लागत में बहुत जबरदस्त कमाई कराती है इसकी खेती में बहुत ज्यादा बंपर उत्पादन देखने को मिलता है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि इसका स्वाद खाने में लाजवाब और मीठा होता है। इसके फल साइज में काफी बड़े होते है और एक फल का वज़न 1.5 से 3.5 किलोग्राम तक होता है। आप इसकी खेती से बहुत अच्छा मुनाफा कई सालों तक कमा सकते है। हम बात कर रहे है पपीते की पूसा जायंट किस्म की खेती की तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।
अगर आप पपीते की पूसा जायंट किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी या दिक्कत नहीं आएगी। पपीते की पूसा जायंट किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली हल्की दोमट या दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का PH मान 6.5-7.5 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे पहले बीज से नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के बाद इसके पौधों में फल लगने की प्रक्रिया तब शुरू होती हैजब पौधे ज़मीन से 92 सेंटीमीटर ऊंचे हो जाते है।
कितनी होगी कमाईअगर आप पपीते की पूसा जायंट किस्म की खेती करते यही तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है इसके एक पौधे से करीब 30-35 किलोग्राम फल मिलता है एक एकड़ में पपीते की पूसा जायंट किस्म की खेती करने से करीब 4 से 6 लाख रूपए की कमाई आराम से हो सकती है। पपीते की ये किस्म किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है।
You may also like
चमत्कारी मुनाफे का झांसा और थमाए नकली नोट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
आईपीएल 2025: मुश्किल पिच पर नेहाल वढेरा ने आसान किया लक्ष्य- हरप्रीत बरार
दिल्ली में चार मंजिला इमारत जमींदोज , चार की माैत
4 Dead, Several Injured as Four-Storey Building Collapses in Delhi's Mustafabad
व्हाइट हाउस ने कोविड 'लैब लीक' के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, बाइडेन पर भी उठाए सवाल