Meerut, Meerut News, Meerut Police, Meerut Crime, UP Crime, UP News
UP News: मेरठ में कक्षा- 12वीं के छात्र ने अपने ही स्कूल के कक्षा-11वीं में पढ़ने वाले दोस्त की हत्या कर डाली. छात्र ने अपने दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार किया और दोस्त को मार डाला. माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग को लेकर छात्र ने अपने दोस्त की हत्या की है.
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र ने आरोपी छात्र के मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ फोटो-वीडियो अपने मोबाइल में ले ली थी, जिससे आरोपी छात्र काफी नाराज था. शनिवार को आरोपी छात्र मृतक छात्र को किसी बहाने से ले गया और वहां उसके सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी. बता दें कि देर रात पुलिस ने आरोपी 12वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामलादरअसल ये पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां वर्तिका सिटी निवासी एक व्यापारी का बेटा अभिनव क्लास 11 का छात्र था. अभिनव आईआईटी के लिए मंगल पांडे नगर स्थित कोचिंग भी जा रहा था. शनिवार को अभिनव कोचिंग के लिए घर से गया लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने कॉल की तो मोबाइल बंद था. परिजनों ने कोचिंग सेंटर जाकर पूछ तो पता चला की कोचिंग सेंटर की छुट्टी थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से बेटे की तलाश शुरू की.
इसी बीच अभिनव के परिजनों को पता चला कि अभिनव अपने एक दोस्त के साथ देखा गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि अभिनव और दोस्त एक साथ घूम रहे थे. पुलिस ने उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया. पहले तो वह गलत जानकारी देता रहा. मगर फिर उसने अभिनव की हत्या की बात मान ली. उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र से अभिनव का शव बरामद कर लिया गया. बेटे की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया.
प्रेमिका के फोटो और वीडियो को लेकर हुआ था विवादआरोपी के मुताबिक, उसके मोबाइल में उसकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोटो थे. मगर ये सभी फोटो अभिनव ने अपने मोबाइल में ले लिए थे. इसके बाद से ही वह उन फोटो को उसकी गर्लफ्रेंड को भेजने की जिद कर रहा था. इस बात का उसे बहुत बुरा लग रहा था और वह काफी गुस्से में भी था.
आरोपी का कहना है कि इसी वजह से उसने अभिनव को बहाने से बुलाया और भावनपुर काली नदी के पास ले जाकर उसके सिर पर हथौड़े से वार करके उसकी हत्या कर दी. बता दें कि अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था. बेटे की मौत से मां और उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने ये बतायाइस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, आरोपी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि अभिनव इसका दोस्त था और उसके फोन में उसकी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ वीडियो और फोटो थे. इस बात से आरोपी नाराज था. आरोपी छात्रा की निशान देही पर शव को बरामद कर लिया गया है. मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
ग्लोबल मार्केट के झटकों से मुक्त ट्रम्प-टैरिफ-प्रूफ पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो इन सेक्टर पर ध्यान दें
राजस्थान के सीएम भजनलाल आज सिरसा में, वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर ड्रोन उड़ाए जाने पर रहेगी पाबंदी
मैच फिक्सिंग से खत्म हो गया दुनिया के इन 10 क्रिकेट प्लेयर्स का करियर ⁃⁃
प्रधानमंत्री से गहरा रिश्ता, 5 अफेयर्स, 3 शादियां.. फिर भी जिंदगी भर प्यार को तरसी रही ये अभिनत्री, आज भी है अकेलापन ⁃⁃
OnePlus Red Rush Sale: Up to ₹19,000 Off on OnePlus Phones – Offers Valid Till April 13