टोंक. राजस्थान के टोंक शहर से दर्द भरी खबर सामने आई है। तीन मासूम बच्चियों की मौत से पूरा गांव ही दहल गया। मंगलवार रात गांव में किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले। एक साथ तीन बेटियों की मौत के बाद गांव के लोग उनके घरों के बाहर जमा हो गए। मामला टोंक शहर के देवली इलाके का है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।पुलिस ने बताया कि देवली इलाके में स्थित कल्याणपुरा गांव में रहने वाली तीन बच्चियां जिनकी उम्र आठ साल से दस साल के बीच थीं…, तीनों गांव के ही सरकारी स्कूल के नजदीक बनी एक नाड़ी तक चली गई थीं। बच्चियां शायद खेलने के लिए गई थीं, लेकिन उनके परिवार को इस बारे मे पता नहीं था। उसके बाद जब देर शाम अंधेरा होने पर भी बेटियां वापस नहीं लौटीं तो परिवार वालों ने तलाश शुरु की। पता चला कि नाड़ी के नजदीक एक बच्ची की चप्पल बरामद हुई। दूसरी चप्पल नाड़ी यानि तालाब में तैर रही थीं। परिवार की महिलाओं ने अनिष्ट की आशंका के चलते रोना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने नाड़ी में उतरकर देखा तो वहां से दो बच्चियों रिया और किरण की लाश मिली। तीसरी बच्ची की तलाश भी शुरू कर दी गई। रात करीब नौ बजे के बाद तीसरी बच्ची टीना का भी शव बरामद कर लिया गया।
तीनों एक ही स्कूल में पढ़तीं थीं और 26 जनवरी करने वाली थीं परफार्म पुलिस ने बताया कि शायद खेलने के दौरान तीनों बच्चियां तालाब के पास चली गईं और फिर डूब गई। पुलिस ने बताया कि किरण और रिया दोनो सगी बहनें थीं। टीना उनकी सहेली थीं। तीनों एक ही स्कूल में पढ़तीं थीं और 26 जनवरी पर स्कूल में होने वलो कार्यक्रम में भी तीनों ने शिरकत की थी और तीनों उसकी तैयारियों में लगी थीं। लेकिन इससे पहले तीनों को मौत ले गईं।
You may also like
भारत कर सकता है WTC 2027 के फाइनल की मेजबानी, ICC के साथ चल रही है बातचीत
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Scariest Horror Thriller Movie: हॉरर फिल्म 'टॉक टू मी' , ओटीटी पर मचा रही है धमाल
चहेरे की खुरदुरी स्किन को रातो-रात एक जैसी स्मूथ स्किन बना देगा ये उपाय ˠ
एक महीने तक रोज खाएंगे एक संतरा, तो हैरान कर देंगे इसके फायदे; दूर भागने लगेंगी 5 परेशानियां ˠ