UP News: मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र में बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया था. यहां पुलिस ने एक युवक की हत्या का ऐसा सनसनीखेज खुलास किया है, जिससे हर कोई चौंक रहा है.
UP News: मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र में बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया था. यहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया. मामले की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से थाना भोगांव क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी पूर्व प्रधान भोला यादव और उसके लोगों पर पर हत्या का आरोप लगाया गया.
दरअसल मृतक की पत्नी के साथ कथित गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसका आरोपी भोला यादव और उसके लोग थे. ऐसे में पीड़ित परिवार को लगा कि आरोपी भोला यादव ने गवाह को मिटाने और डराने के लिए पीड़िता के पति को ही मार डाला. पुलिस ने भी परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया. मगर जब मामले की जांच की गई तो हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई.
पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासाबता दें कि जब इस पूरे मामले की बिछवां थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गहनता के साथ जांच की तो सामने आया कि मृतक की पत्नी यानी गैंगरेप पीड़िता का गांव के ही एक अन्य युवक के साथ रिश्ता चल रहा था. जांच में पता चला कि मृतक को पत्नी के प्रेम संबंध का पता चल गया था. ऐसे में युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या करवा दी.
दोनों ने पूछताछ में ये भी बताया कि उनकी साजिश थी कि हत्या का शव भोला यादव पर ही जाएगा, क्योंकि वह पहले से ही गैंगरेप का आरोपी है और केस कोर्ट में चल रहा है. पूर्व प्रधान भोला यादव को फंसाने के उद्देश्य से आरोपी पत्नी ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर अपने पति को चाय व खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दी और फिर उसे नहर किनारे ले जाकर जला दिया.
पुलिस ने ये बतायाइस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, परिवार की तरफ से भोला यादव नामक के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया. जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी और एक सुमित नामक लड़के का रिश्ता चल रहा था. दोनों ने ही योजना बनाकर युवक को मार डाला. उन्हें लगा कि हत्या का आरोप भोला यादव पर ही जाएगा. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
भोला यादव भी है गैंगरेप का आरोपीआरोपी युवती के साथ एक वर्ष पूर्व कथित गैंगरेप किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी होली के समय अपने मायके में थीं. इस समय आरोपी दबंग भोला यादव (पूर्व प्रधान) ने मृतक की पत्नी को घरेलू संबंधों के चलते मीट बनाने के लिए बुलाया. आरोप है कि यहां भोला यादव व उसके सहयोगियों ने मृतक की पत्नी का अपहरण कर लिया और उसके साथ लगातार चार महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया. जब युवती भागकर आई तो उसके पति ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. परिवार का आरोप था कि भोला यादव लगातार समझौते के लिए प्रेशर बना रहा था.
You may also like
बांग्लादेश ने की अमेरिकी टैरिफ को तीन महीने के लिए टालने की मांग, ट्रंप को लिखा पत्र
बर्लिन : “पांडा मून” पूर्वावलोकन स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित
महावीर जयंती से एक दिन पहले 'अनोखे' कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा, जिसकी वैश्विक छाप होगी अलग: पीएम मोदी
किराए के घर में रहते थे पति-पत्नी, उसे मकान में हुआ कुछ ऐसा कि भागकर पहुंचा दरोगा, जब देखा अंदर का नजारा तो ⁃⁃
दैनिक राशिफल : 07 अप्रैल को इन 3 राशियों की मुंह मांगी इच्छा होगी पूरी