दिमाग इंसानी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है यही वो अंग है जो हमारी पूरी बॉडी को नियंत्रित रखता है और शरीर के सारे कार्यो को करवाता है आप लोगो में से कई सारे लोगो ने पढ़ा होगा की ये खाने से दिमाग तेज़ होता है और कई लोगो ने तो इन चीज़ो को खाया भी होगा और दिमाग को तेज़ करने की कोशिश भी करि होगी लेकिन क्या आप जानते है दिमाग को अगर तेज़ किया जा सकता है
खाने में तो ऐसी बहुत सी चीज़े है जिनको खाने से दिमाग कमज़ोर हो सकता है यदि आप इन चीज़ो का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपका दिमाग कमज़ोर हो जाएगा। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । आइये जानते है क्या है वो चीज़े जिनके सेवन से दिमाग हमारा बीमार अथवा कमज़ोर होता है.
दिमाग के लिए नुक्सान देय चीज़े
1. अधिक मीठा मीठा खाना किसे पसंद नहीं होगा मीठा खाना ज्यादतर लोग सभी पसंद करते है ऐसे बहुत ही काम लोग होंगे जो मीठा खाना पसंद नहीं करते है हम आपको बता दे की ज्यादा मीठा खाने से दिमाग कमज़ोर हो जाता है। हम जो चीज़े याद रखते है वो शुगर की वजह से याद करने की ताकत कम हो जाती है। जिन खाने में फ्रक्टोस बहुत ज्यादा पाया जाता है, उस प्रकार की चीज़ो के सेवन से भी बचना चाहिए।
आजकल देखा गया है की लोग खाना कम खाते है और बाहर की चीज़े जैसे :- चाउमीन, पिज़्ज़ा, बर्गर आदि चीज़ो का सेवन अधिक करने लगे है और यही सब खा कर अपना पेट भर लेते है। क्या आपको पता है एक शोध के दौरान बहुत ही हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आये है जो लोग जंक फ़ूड का इस्तेमाल अधिक करता है उनके दिमाग के हॉर्मोन्स पुरे बदल जाते है और घबराहट, तनाव और चिंता में अधिक घिर जाता है। इंसान के दिमाग को तंदरुस्त रहने के लिए डेपोमाइन का पूरा बना रहना जरुरी है इसकी काम मात्रा होने की वजह से आपका दिमाग कमज़ोर हो जाता है।
इंसान पकोड़े खाने का भी बहुत शौक़ीन होता है और तली-भुनी चीज़े खाने खा भी वो इन चीज़ो को भी बहुत ही चटकारे लेके खता है ज्यादा तली ही चीज़े खाने से भी इंसानी दिमाग कमज़ोर होता है। ज्यादा तली हुई चीज़े खाने से दिमाग के नर्व सेल्स को ख़त्म करने लगता है और एक वक़्त के बाद इसकी कमी से दिमाग कमज़ोर हो जाता है।
आजकल शुगर से बचने के लिए बाज़ार में शुगर फ्री वाली चीज़े आ गई है इनमे शुगर की मात्रा तो काम होती है बहुत लेकिन इसके भी अधिक इस्तेमाल से दिमाग कमज़ोर होता है।You may also like
Vaishakh Purnima: क्या आप कर्ज से परेशान हैं? पूर्णिमा की रात करें ये उपाय, दूर होंगी आर्थिक परेशानियां
Bihar Weather : बिहार में समय से पहले झमाझम कर सकता है मॉनसून, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए
Avoid eating these fruits at night: रात में भूलकर भी नहीं खाने चाहिए ये फल, सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान
Dream science: युद्ध का सपना देखना शुभ है या अशुभ, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?
विशेष 5 रुपये के नोट से कमाएं लाखों: जानें कैसे