‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
लोन लेकर दिवाली की शॉपिंग करना कितना सही? यहां समझें पूरी गाइड
फिटनेस और खेल कूद में लगी चोटों का इलाज अब होगा आसान , जानिए ये एक्सक्लूसिव ऑफर
"मुझे गुदगुदी हो रही है यार" चलती ट्रेन` में रात में आई महिला की आवाज, जब यात्रियों को पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश
गौतम अदाणी ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के छात्रों को बताया 'अनमोल रत्न', राजकुमार हिरानी, कार्तिक आर्यन भी आए नजर
मां का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का` चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल